Ladli Behna Yojana 32th Installment Released: मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पात्र महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर कर दी है। यह राशि बहनों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। साल 2023 में मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस स्कीम को शुरू किया था। इस स्कीम के तहत हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस बार सीएम ने इस योजना की 32वीं किस्त जारी की है।

Ladli Behna Yojana 32vi Kist

लाड़ली बहनों के खाते में आए 1500 रुपये

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1.25 करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं के बैंक खातों में 1,836 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है। मुख्यमंत्री ने नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह राशि ट्रांसफर की।

बजट पर है नजर? वित्त विधेयक, प्रत्यक्ष कर से लेकर राजस्व घाटे तक, आसान भाषा में समझें इन शब्दों का मतलब

आपके खाते में पैसे आए या नहीं ऐसे करें चेक

  • – आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
    – होम पेज पर दिख रहे “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
    – आवेदन क्रमांक दर्ज करें।
    – कैप्चा कोड दर्ज करें और “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें।
    – ओटीपी को दर्ज करें और “खोजें” पर क्लिक करें।
    – इसके बाद स्क्रीन पर तुरंत आपके भुगतान की स्थिति दिखाई दे जाएगी।

क्या है लाड़ली बहना योजना?

पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये और 1500 रुपये कर दिया गया।

कब से मिलेंगे हर महीने 3000 रुपये?

इस योजना से के तहत अभी 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि मिलती है। सरकार के मुताबिक, आने वाले वर्षों में इस राशि को और बढ़ाया जाएगा और 2028 तक इस राशि को 3000 रुपये महीना करने का लक्ष्य है।

लाड़ली बहना योजना का क्या है उद्देश्य?

सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना है। योजना का उद्देश्य परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना है।