Ladli Behna Yojana 31th Installment Date: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज है। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जल्द ही योजना राशि आने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार ने 31वीं किस्त के पैसे भेजने के लिए डेट का ऐलान कर दिया है। यहां राशि सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।
कब आएंगे लाड़ली बहना योजना के 31वीं किस्त के पैसे?
मुख्यमंत्री मोहन यादव कल यानी 9 दिसंबर को छतरपुर जिले के राजनगर में लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम सती की मढ़िया में होगा जहां वे योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।
अमीर बनने से ठीक पहले अधिकतर निवेशक क्यों हार मान लेते हैं? जानें चौंकाने वाला ‘7-Year Rule’
किन महिलाओं को मिलता है लाड़ली बहना योजना का फायदा?
मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी महिला को लाड़ली बहना योजना का फायदा मिलता है।
शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा और अकेली महिलाओं को भी इस योजना का फायदा मिलता है।
किन महिलाओं को नहीं मिलता है लाड़ली बहना योजना का फायदा?
किन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देता हैं या वे खुद इनकम टैक्स देती है।
जिन महिला या उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।
लाड़ली बहना योजना के बारे में
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में हुई थी। पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार ने 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। इस योजना के तहत पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
2023 रक्षाबंधन के बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। इसके बाद 2025 भाईदूज से राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। अब इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि मिलती है।
