Ladli Behna Yojana 27th Kist Kab Aayegi: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए अगस्त 2025 का महीना काफी खास रहने वाला है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस महीने की लाड़ली बहना योजना की किस्त के साथ ‘रक्षाबंधन गिफ्ट’ के रुप में 250 रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया है यानी इस महीने लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये आने वाले है। CM मोहन यादव ने 27वीं किस्त जारी करने के लिए डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी सीएम ने खुद X (Twitter) पोस्ट के जरिए दी है, आइए जानते हैं…
इन दिन आएंगे 27वीं किस्त के पैसे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने X (Twitter) पर लिखा, ‘लाड़ली बहनों के खाते में इस बार ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप आएंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहनों से मेरा वादा है कि साल 2028 तक सबके खाते में ₹3000 हर महीने आएंगे।’
CM मोहन यादव 7 अगस्त, 2025 को नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ से लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।
PF निकालना है? UMANG ऐप से मिनटों में एक्टिवेट करें UAN, जानिए पूरा आसान प्रोसेस
कब से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि हर साल लाडली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाएगा और वर्ष 2028 तक लाभार्थियों के खाते में 3000 रुपये आने शुरू हो जाएंगे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अक्टूबर से लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1500 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।
लाड़ली बहना योजना के बारे में
मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था।
इस योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी। 2023 में सरकार ने रक्षाबंधन में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। तब से अभी तक इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना मिल रहे हैं। अब सरकार ने इस योजना की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
सरकार करेगी 5,000 रुपये की खास मदद
सरकार ने बहनों को आर्थिक मदद के साथ आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार अब जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्टरी में काम करना चाहेंगी और रजिस्ट्रेशन कराएंगी। उन महिलाओं को अतिरिक्त 5000 रुपये की सहायता भी मिलेगी। यह राशि लाड़ली बहना योजना की किस्त से अलग होगी।