Ladli Behna Yojana 25th Installment: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी कर दी है। उन्होंने आज सोमवार 16 जून को जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र के बेलखेड़ा गांव से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की। इसके अलावा, संबल योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के लाभार्थियों को भी पैसा ट्रांसफर किए, आइए जानते हैं…
क्या है लाड़ली बहना योजना?
15 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश सरकार ने ड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में पहले हर महीने 1000 रुपये मिलते थे। इसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।
एयर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
सीएम मोहन यादव ने की ये भी घोषणा
सीएम मोहन यादव ने X पर लिखा, ‘लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1250 राशि हम दे रहे हैं, लेकिन अगले महीने इसके अलावा रक्षाबंधन पर्व के शगुन के रूप ₹250 भी अंतरित किए जाएंगे।’
लाड़ली बहना योजना का पेमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक
मुख्यमंत्री मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के पैसे 1.27 लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिए है। यह राशि आपके खाते में आई है या फिर नहीं आई है। इसके आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं।
- – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
- – आपको अब होमपेज पर नजर आ रहे “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करना होगा।
- – आपको नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरना होगा।
- – आप इसके बाद कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर OTP भेजें बटन पर क्लिक करें।
- – इसके बाद लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- – आपको ओटीपी को सही जगह पर भरकर खोजें बटन पर क्लिक करें।
- – इसके बाद कुछ ही पल में स्क्रीन पर किस्त की स्थिति नजर आएगी।
लाखों बहनों को मिले गैस सिलेंडर रीफिलिंग के 39.14 करोड़
सीएम ने गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 27 लाख बहनों को 39.14 करोड़ का राशि लाभार्थियों को जारी की। गैस सिलेंडर रिफिल योजना मध्यप्रदेश सरकार ने 1 सितंबर 2023 से की है, जिसके तहत उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं को सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी जिनका नाम दोनों योजनाओं में दर्ज है और जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है।