ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई विनिंग के बाद फ़ैन्स ने Twitter पर जहां अनुष्का को लेकर तरह-तरह के जॉक्स बना डाले तो वहीं दूसरी ओर एक और अब कोहली मिल्क कंपनी के एड में भी शुमार हो चुके हैं।
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं विराट की मार्केट वेल्यु की। जी हां, अब विराट की ब्रांड वेल्यू भी काफी अच्छी हो गई है तो इसे भुनाने में कंपनियां पीछे नहीं रहना चाहती।
अपने शानदार एड के लिए मशहूर मिल्क कंपनी अमूल ने कोहली को लेकर एक अनोखा Ad पेश किया है। अमूल के इस अनोखे विज्ञापन में कंपनी ने अपना पंचलाइन दिया कोहली के पीछे कौन। लिहाजा कंपनी ने ये पंचलाइन मिल्क को प्रमोट करने के लिए पेश की है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और बंग्लादेश को टी-20 मैच में बुरी तरह से हराने के बाद कोहली के कहर के आगे ऑस्ट्रेलिया भी मात खा गया। लिहाजा ऐसे में कंगारुओं पर विनिंग पारी खेलने के बाद कोहली अब Twitter, Facebook, Instagram जैसी कई तरह की सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।