SBI Education Loan: भारत में सबसे ज्यादा कर्ज देने वाली भारतीय स्टेट बैंक उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन की पेशकश करती है। बैंक भारतीय नागरिकों को देश में या विदेश में, दोनों जगह पढ़ने के लिए यह सुविधा देती है। एसबीआई की वेबसाइट http://www.sbi.co.in के अनुसार, बैंक के द्वारा दिए गए एजुकेशन लोन पर ब्याज दर की शुरूआत 10.5 प्रतिशत से होती है। वेबसाइट के अनुसार, इस लोन को चुकता करने के लिए 15 वर्षों तक का समय मिला है।

कौन कर सकते हैं लोन के लिए आवेदन: भारती स्टेट बैंक द्वारा दिए जाने वाले एजुकेशन लोन के लिए ऐसा कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है, जिसका नामांकन देश या विदेश के किसी संस्थान में होना सुनिश्चित हो गया है। बैंक एजुकेशन लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेती है।

एजुकेशन लोन पर ब्याज दर: 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर भारतीय स्टेट बैंक 10.5 प्रतिशत ब्याज दर लेती है। वहीं, 7.5 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पर कुल 10.75 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है।

किन कोर्सों के लिए मिलता है लोन:
– UGC / AICTE / IMC / सरकार आदि द्वारा मान्यताप्राप्त कॉलेजों / विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित नियमित तकनीकी और व्यावसायिक डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित स्नातक, स्नातकोत्तर कोर्स के लिए लोन मिलते हैं।
– ऑटोनोमस (स्वायत्त) संस्थानों जैसे IIT, IIM आदि द्वारा नियमित डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए लोन मिलते हैं।
– केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण / नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए लोन मिलते हैं।
– सिविल एविएशन / शिपिंग / संबंधित रेग्यूलेटरी ऑथरिटी द्वारा मान्यताप्राप्त एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग आदि जैसे नियमित डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए लोन मिलते हैं।

विदेश में पढ़ने के लिए:
– प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली जॉब ओरिएंटेड प्रोफेशनल / टेक्निकल ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और डिप्लोमा कोर्स जैसे एमसीए, एमबीए, एमएस आदि के लिए लोन मिलते हैं।
– CIMA लंदन, अमेरिका में CPA के द्वारा संचालित कोर्स के लिए लोन मिलते हैं।
– भारत में पढ़ने के लिए अधिकतम 10 लाख और विदेश में पढ़ने के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये मिलते हैं।

एजुकेशन लोन के तहत इन खर्च के लिए मिलते हैं पैसे: एसबीआई एजुकेशन लोन के तहत कॉलेज, स्कूल, हॉस्टल, परीक्षा, लाइब्रेरी, लेबोरेट्री फीस जमा करने तथा किताब, इंस्ट्रूमेंट, ड्रेस, कंप्यूटर सहित कोर्स के लिए जरूरी अन्य चीजें खरीदने के लिए पैसे देती है। वहीं, विदेश जाने वाले छात्रों के ट्रेवल खर्च और 50 हजार रुपये तक की मोटरसाइकिल खरीदने के लिए भी पैसे देती है।