आपने सेकेंड हैंड कार खरीदने पर गई तरह की स्कीम देखी होंगी जिसमें कार खरीदने के बाद पसंद न आने पर एक हफ्ते या दो हफ्ते में उस कार को कंपनी को वापस कर सकते हैं लेकिन ये बात जानकर आपको झटका लगेगा की यही स्कीम आपको नई कार खरीदने पर भी मिल सकती है।

दरअसल, दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी किया ने भारत में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक रोचक योजना की शुरुआती की है जिसमें कंपनी की कार खरीदने के एक महीने के खरीदी हुई कार को वापस कर सकते हैं।

किआ मोटर्स ने भारत में अपनी इस अनोखे मार्केटिंग एक्सपेरिमेंट को नाम दिया है सेटिस्फेक्शन गारंटी स्कीम। किया मोटर्स की ये योजना शुरु होते ही ऑटो जगत में चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी कंपनी ने नई कार पर इस तरह की स्कीम को लॉन्च किया हो।

किया मोटर्स ने अपनी ये स्कीम किया कार्निवल कार पर लागू की है जो एक 7 सीटर फैमिली कार है। कंपनी की ये स्कीम इसके सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी। इस योजना के तहत किआ कार्निवल को खरीदने वाले ग्राहक अगर इस कार से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वो 30 दिनों के अंदर इस कार को कंपनी में वापस कर सकते हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस स्कीम पर किया की तरफ से आधिकारिक बयान है कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस के साथ एक्स शोरूम कीमत और ओवरऑल लागत का कुल 95 प्रतिशत ही इस स्कीम के तहत कवर किया जाएगा।

इसके साथ ही इस स्कीम पर कंपनी की तरफ से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं जिसमें कहा गया है कि अगर आप 30 दिनों के अंदर ये कार वापर करते हैं तो कार 1500 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए। इसके साथ ही कार में किसी तरह की टूट फूट नहीं होनी चाहिए। इन शर्त के अलावा इसमें पूरी कागजी कार्रवाई के लिए मालिक की रजामंदी के साथ साथ फाइनेंस की तरफ से एनआरसी का जमा करना जरूरी होगा।

आपको बता दें की किआ कार्निवल एक 7 सीटर एमपीवी व्हीकल है जो बड़े परिवारों के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभर रहा है। इस कार की शुरुआती कीमत 24.9 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 33.9 लाख रुपये हो जाती है।