Karnataka election results 2018: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आज (15 मई) नतीजे आ रहे हैं। नतीजों के रुझान में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रही थी। जब सुबह बाजार खुला तो करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 225 अंक ऊपर 35,782 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57 अंक ऊपर 10864 पर कारोबार कर रहा था। वहीं 10 बजे के करीब कर्नाटक चुनावों के रुझानों में बीजेपी को मिली काफी बढ़त के बाद शेयर बाजार में इसका असर दिखने लगा। सेंसेक्स करीब 357 अंक ऊपर 35,914.64 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में करीब 100 अंक ऊपर 10903 पर कारोबार करने लगा।
निफ्टी में ऑटो को छोड़कर बाकी सारे शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सेंसेक्स में आईपीओ के शेयर को छोड़कर बाकी सब हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। कुछ ही देर में सेंसेक्स और निफ्टी नीचे गिरकर 161 और 42 अंक क्रमश: कारोबार करने लगा। इसके कुछ समय बाद जैसे ही बीजेपी को और बढ़त मिलती दिखाई दी तो सेंसेक्स 400 अंक तक ऊपर चढ़ गया वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। वहीं सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी 107 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्स 394 पॉइंट ऊपर कारोबर कर रहा था।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को मजबूत रुख के साथ 35,555.83 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से 35,642.72 अंक तक गया। हालांकि , बीच बीच में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 20.92 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.10 अंक की बढ़त के साथ 10,806.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,834.85 से 10,774.75 अंक के दायरे में रहा। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया था। ब्रोकरों ने कहा था कि वृहद आर्थिक आंकड़ों का भी आकर्षण बाजार में नहीं देखा गया।

