Juhi Chawla Net Worth 2025: भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों कौन हैं? Hurun Rich List 2025 के मुताबिक, जूही चावला देश की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं और उनकी नेट वर्थ फिलहाल 7,790 करोड़ रुपये है। ना केवल जूही सबसे अमीर अभिनेत्री हैं बल्कि पुरुष अभिनेताओं जैसे अक्षय कुमार (2500 करोड़ रुपये), ऋतिक रोशन (2,160 करोड़ रुपये) और अमिताभ बच्चन (1,630 करोड़ रुपये) से भी कहीं आगे हैं। जूही से आगे उनके को-स्टार और बिजनेस पार्टनर शाहरुख खान हैं जो भारत के सबसे रईस एक्टर हैं। शाहरुख खान की नेट वर्थ अभी 12,490 करोड़ रुपये है।
जूही की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स
जहां देश के अधिकतर एक्टर्स की कमाई का जरिया उनकी फिल्में हैं। लेकिन जूही चावला का प्राइमरी रेवेन्यू सोर्स मूवी नहीं हैं। 1990 के दशक में देश की A-लिस्ट स्टार ने साल 2000 की शुरुआत में अपने बेटे के जन्म के बाद फिल्मों में काम करना कम कर दिया। जूही फिल्मों में काम करती रहीं लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। उनकी आख़िरी रिलीज वत्सल नीलकांतन की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ और शिव रावैल की पीरियड थ्रिलर सीरीज़ ‘द रेलवे मेन’ रही जो दोनों ही 2003 में नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुई थीं। छह साल पहले आई शैली चोपड़ा धर की रोमांटिक कॉमेडी ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म थी।
21वीं सदी की शुरुआत में जूही चावलाने शाहरुख खान व फिल्ममेकर अज़ीज़ मिर्ज़ा के साथ पार्टनरशिप की और प्रोड्यूसर बन गईं। इन तीनों ने मिलकर Dreamz Unlimited प्रोडक्शन हाउस की नींव रखी। उनके बैनर तले साल 2000 में ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, 2001 में ‘अशोका’ और 2003 में ‘चलते चलते’ कुल तीन फिल्में रिलीज हुईं। हालांकि, इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और Dreamz Unlimited को अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा। इसके बाद शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर साल 2004 में एक नए प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment की शुरुआत की जो आज एक बड़ा और कामयाब नाम है।
शाहरुख-जूही की कामयाब पार्टनरशिप
जूही के लिए डर में उनके को-स्टार शाहरुख खान के साथ सबसे सफल साझेदारी फिल्मों से इतर तब देखने को मिली। जब उन्होंने अपने बिजनेसमैन पति जय मेहता के साथ मिलकर 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को करीब 600 करोड़ रुपये में खरीदा।
शख्स को मिले 30 साल पुराने UTI बॉन्ड, 20000 बन गए करोड़ों रुपये? असली वैल्यू जानकर रह जाएंगे दंग
हालांकि शुरुआती सीज़न में केकेआर को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। लेकिन बाद के सालों में टीम ने शानदार वापसी की। The Financial Express के अनुसार, 2024 में IPL जीतने के बाद केकेआर की मौजूदा वैल्यूएशन करीब 9,000 करोड़ रुपये आंकी गई।
जूही के दूसरे कामयाब वेंचर्स
जूही और उनके पति जय मेहता ने देश-विदेश में कई प्राइम प्रॉपर्टीज में निवेश किया है। वे फिलहाल मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक मालाबार हिल स्थित एक सी-फेस लग्ज़री बिल्डिंग में रहते हैं। इसके अलावा, सीमेंट की नामी-गिरामी कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट में भी उनका बड़ा निवेश है।
जूही मुंबई में कुछ रेस्टोरेंट्स की मालकिन भी हैं। इनमें काला घोड़ा स्थित हाई-एंड लेबनानी रेस्टोरेंट ‘Rue du Liban’ और बांद्रा में लग्ज़री इटैलियन कैफे ‘Gustoso’ शामिल हैं।
