Varanasi to Khajuraho Vande Bharat: वाराणसी-खजुराहो के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। वाराणसी और खजुराहो के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। नारंगी और स्लेटी रंग की इस नई ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन दोनों दूरियों के बीच कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगी और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी।

Varanasi to Khajuraho Vande Bharat: ​​ट्रेन नंबर, रूट, दूरी, ट्रेवल टाइम, स्टोपेज

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 26422/26421 के रूप में चलेगी। यह ट्रेन 07:40 घंटे में 443 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी। इस ट्रेन का प्राथमिक रख-रखाव वाराणसी में किया जाएगा। बनारस से खजुराहो जाने वाली ट्रेन का स्टोपेज विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूटधाम, बांदा और महोबा में होगा। 

Varanasi to Khajuraho Vande Bharat: नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की खासियत

वंदे भारत एक्सप्रेस, संख्या ‘8’ के साथ अपने अनोखे संबंध के वजह से काफी खास है। इसे खास बनाने वाले कारकों पर एक नजर

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च डेट (Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express train launch date)

मोस्ट अवेटेड वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन को रविवार, 8 नवंबर 2025 को लॉन्च किया गया है।

वंदे भारत स्लीपर इतिहास रचने को तैयार, पहली बार 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, जानें किस टेक्नोलॉजी का किया गया इस्तेमाल

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डिब्बों की संख्या (Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express train coach count)

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन आठ डिब्बों के साथ चलेगी। हालांकि, ट्रेन में दो प्रकार की बैठने की व्यवस्था 7 AC चेयर कार कोच और 1 एक्जीक्यूटिव AC चेयर कार कोच है।

वाराणसी के लिए 8वीं वंदे भारत ट्रेन (Varanasi 8th Vande Bharat train)

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस, वाराणसी से चलने वाली 8वीं ऐसी ट्रेन होगी। मौजूदा समय में, वाराणसी से चलने वाली और वहां से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 7 है।

दो दिन में हो जाएगा वाराणसी का टूर, जानें नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग, रूट, किराया समेत बाकी डिटेल

वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ट्रेवल टाइम (Varanasi to Khajuraho Vande Bharat Express Train Travel Time)

वाराणसी से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी दूरी 8 घंटे से भी कम समय में तय करेगी।