आज के समय में हर कोई व्यक्ति करोड़पति बनाना चाहता है। अगर आपका भी यही सपना है और आप बिल्कुल शुरुआत कर रहे है। आपने पास न विरासत है और न ज्यादा सैलरी वाली नौकरी, फिर भी यह आसान रोडमैप आपको ₹1 करोड़ और उससे भी अधिक का फंड बनाने में मदद कर सकता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने X (Twitter) में बताया कि वेल्थ क्रिएशन भाग्य से नहीं, बल्कि संरचना, अनुशासन और निरंतरता से जुड़ा है।

फाइनेंशियल सुरक्षा

कौशिक का पहला कदम फाइनेंशियल सुरक्षा पर केंद्रित है। उन्होंने सलाह दी, “बचत खाते या FD में ₹1 लाख जमा करें।” यह फंड नौकरी छूटने, मेडिकल इमरजेंसी या अचानक होने वाले खर्चों के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है। उन्होंने आगे कहा, “निवेश शुरू करने से पहले हमेशा एक सुरक्षा जाल (Safety Net) बनाएं।”

PF निकालना है? UMANG ऐप से मिनटों में एक्टिवेट करें UAN, जानिए पूरा आसान प्रोसेस

लॉन्ग टर्म निवेश

कौशिक का अगला कदम लॉन्ग टर्म निवेश है। उन्होंने कहा, “इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए हर महीने ₹10,000 का निवेश करें।” “12% CAGR मानते हुए, यह 20 वर्षों में ₹1 करोड़ तक बढ़ सकता है। मार्केट में सही समय पर निवेश करने से अधिक जरूरी निरंतरता है।”

साइड हसल्स, बीमा और फ्रीडम फंड

कौशिक एक्स्ट्रा इनकम की ताकत पर भी फोकस करते हैं। उन्होंने बताया, “फ्रीलांसिंग, कंटेंट क्रिएशन, ट्यूशन या इसी तरह के काम से हर महीने ₹30,000 कमाने का टारगेट रखें। इसका इस्तेमाल सिर्फ निवेश या संपत्ति बनाने में करें।”

उन्होंने आगे कहा, “10 वर्षों में, सिर्फ यही आदत आपकी नेटवर्थ में ₹30-₹40 लाख जोड़ सकती है।”

पैसा कमाने का मास्टर प्लान! पहली बार निवेश करने जा रहे हैं, जान लें अरबपति वॉरेन बफे की ये 5 गोल्डन सलाह

रिस्क मैनेजमेंट काफी जरूरी

रिस्क मैनेजमेंट काफी जरूरी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अपनी वार्षिक इनकम के 10-15 गुना के बराबर टर्म इंश्योरेंस और ₹10-₹20 लाख कवर वाला स्वास्थ्य बीमा लें। अधिक ब्याज वाले लोन या अनावश्यक EMI से बचें।”

आखिरी में कौशिक एक “फ्रीडम फंड” बनाने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा, “अपने वार्षिक खर्चों का 25 गुना करने का टारगेट रखें। अगर आप वार्षिक ₹6 लाख खर्च करते हैं, तो आपकी वित्तीय स्वतंत्रता का आंकड़ा ₹1.5 करोड़ है।”

उन्होंने यह भी बताया कि इनकम-जनरेशन कौशल जैसे कोडिंग, लेखन, मार्केटिंग, वित्त में निवेश करें।

आखिरी मैसेज

“अधिकतर लोग यह कम आंकते हैं कि लगातार काम करने से 10-15 वर्षों में क्या हो सकता है। यही ₹1 करोड़ और उससे आगे की कमाई का मौन चक्रवृद्धि रास्ता है।”

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]