John Abraham Net Worth: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी एक्शन फिल्मों और फिट बॉडी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने फिल्मी दुनिया के बाहर भी काफी नाम कमाया है। फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम फिल्म ‘धूम’ से अपनी खास पहचान बनाई। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म या विज्ञापन के अलावा जॉन ने कई और तरीके से मोटी कमाई कर एक बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है। जमीन-जायदाद, स्टार्टअप्स और अपने बिजनेस में समझदारी से निवेश करके उन्होंने 2025 तक लगभग 251 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है, आइए जानते हैं…
60 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स (Sea-facing duplex)
जॉन मुंबई के बांद्रा में एक दो मंजिला पेंटहाउस में रहते है, इसका नाम ‘विला इन द स्काई’ है। उनके भाई एलन अब्राहम द्वारा डिजाइन किया गए घर की कीमत 60 करोड़ रुपये है।
इसमें लकड़ी का डेक, बड़ा जिम, खुला टैरेस गार्डन और आलीशान इंटीरियर हैं। डुप्लेक्स में एक नियमित कमरे के आकार का एक निजी जिम भी है, जो जॉन की फिटनेस-प्रथम जीवनशैली का प्रमाण है।
लिंकिंग रोड पर करोड़ों रुपये का बंगला (bungalow on Linking Road)
जॉन के पास पेंटहाउस के अलावा, मुंबई के पॉश इलाके खार में लिंकिंग रोड पर 70.83 करोड़ रुपये का एक बंगला भी है। उन्होंने न सिर्फ 5,416 वर्ग फुट का बंगला खरीदा, बल्कि उस पर स्थित 7,722 वर्ग फुट जमीन भी खरीदी है।
कौन हैं प्रिया नायर? संभालेंगी HUL का 59 हजार करोड़ का करोबार, ट्रेनी से यूं तय किया CEO तक का सफर
रेंट और इंटरनेशनल प्रॉपर्टीज (Rents and International Properties)
जॉन ने जून 2025 में बांद्रा में तीन लग्जरी अपार्टमेंट लीज पर लिए, जिससे उन्हें 6.3 लाख रुपये मंथली की कमाई हुई। 5 वर्षों में, 8% वार्षिक किराए की ग्रोथ के साथ, उन्हें 4.3 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। इसके अलावा, उनके पास सेंट्रल लंदन और लॉस एंजिल्स के बेल एयर में प्रीमियम प्रॉपर्टीज हैं।
जॉन अब्राहम का कारोबार (John Abraham’s Business)
जॉन की प्रोडक्शन कंपनी जेए एंटरटेनमेंट (JA Entertainment) ने कई शानदार फिल्मों का प्रोडक्शन किया है, जिनमें विक्की डोनर (Vicky Donor), मद्रास कैफे (Madras Cafe) और द डिप्लोमैट (The Diplomat) शामिल हैं।
जॉन इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) में जया बच्चन के साथ नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (NorthEast United FC) के सह-मालिक (Co-Owner) भी हैं, जिसकी चेयरमैन उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हैं। जॉन ने जेए रेसिंग द्वारा अपनी रेसिंग टीम, गोवा एसेस, लॉन्च करके मोटरस्पोर्ट्स में भी कदम रखा।
जॉन अब्राहम ने स्टार्टअप में भी किया निवेश (John Abraham also invested in startups)
जॉन ने गौरी खान और निखिल कामथ जैसे निवेशकों के साथ मिलकर हेल्दी आइसक्रीम स्टार्टअप नोटो (Noto) और सुबको कॉफी रोस्टर्स (Subko Coffee Roasters) जैसे ब्रांडों में भी निवेश किया है।