धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। जियो फाइनेंस ने जियो गोल्ड 24K डेज नामक एक सीमित अवधि का ऑफर पेश किया है। आप इस ऑफर के तहत अगर जियोफाइनेंस और मायजियो ऐप के जरिए गोल्ड खरीदारी करते हैं तो 2% मुफ्त सोना और ₹10 लाख मूल्य के इनाम जीतने का मौका मिलेगा।

मुफ्त गोल्ड पाने का मौका

अगर कोई 18 से 23 अक्टूबर, 2025 तक, 2000 रुपये या फिर उससे ज्यादा का डिजिटल गोल्ड खरीदता है तो उसे 2% मुफ्त सोना मिलेगा। यहां गोल्ड 72 घंटे के भीतर उसके गोल्ड वॉलेट में जमा हो जाएगा।

अयोध्या-पटना-भोपाल में कितना है सोने का भाव? यहां देखें आपके शहर के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

इनाम जीतने का मौका

इसके अलावा, 20,000 रुपये या उससे ज्यादा प्राइस का सोना खरीदने वाले ग्राहक जियो गोल्ड मेगा प्राइज़ ड्रॉ के लिए स्वतः ही योग्य हो जाएंगे, जिसमें ₹10,00,000 मूल्य के इनाम (स्मार्टफ़ोन, टेलीविज़न, सोने के सिक्के, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर) शामिल हैं। जिसकी घोषणआ 27 अक्टूबर, 2025 को ईमेल और एसएमएस के ज़रिए उनकी घोषणा की जाएगी।

धनतेरस पर खरीदना है सोना? डिजिटल गोल्ड से लेकर ईटीएफ तक, यहां जानें गोल्ड खरीदने के 5 आधुनिक तरीके

क्या है डिजिटल गोल्ड?

डिजिटल गोल्ड एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है। यह आपको ऑनलाइन सोना खरीदने, बेचने और सुरक्षित रखने की सुविधा देता है। आप डिजिटल गोल्ड में 1 रुपये से भी निवेश सकते है। इसे कभी भी बेच सकते हैं।

इसे खरीदना बहुत आसान है, क्योंकि डिजिटल गोल्ड को आप सीधे मोबाइल वॉलेट (जैसे Paytm Google Pay), कुछ ब्रोकरेज ऐप्स या गोल्ड कंपनियों की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

किसके लिए है डिजिटल गोल्ड बेहतर?

अगर आप बहुत कम मात्रा यानी 1 रुपये या फिर उससे भी कम में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट है। आप अगर डीमेट अकाउंट की झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल ऐप से झटपट खरीद सकते हैं।