January 2025 Bank Holidays In India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2025 के लिए राज्यवार बैंक हॉलिडे की लिस्ट रिलीज कर दी है। सभी राज्यों में स्थानीय त्योहारों के चलते बैंकों में सरकारी छुट्टी भी अलग-अलग दिन होती है। पैसों से जुड़े सारा लेनदेन और काम बिना रुकावट चलता रहे, इसके लिए जरूरी है कि आपको यह पता हो कि बैंकों में किस-किस दिन काम होगा और कब बैंक बंद रहेंगे।

ध्यान देने वाली बात है कि सभी बैंकों में सरकारी गैजेटेड छुट्टियों के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी रहती है। वहीं रविवार को नियमित अवकाश होता है।

Holiday List 2025: नए साल में किस-किस दिन सरकारी छुट्टी? जानें कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें पूरी लिस्ट

जनवरी में बैंकों में कब-कब छुट्टी: January bank holidays 2025 list

छुट्टी (अवसर)तारीखदिन
न्यू ईयर/लूसॉन्ग/नामसूंग (New Y-मकर संक्रान्ति/उत्तरायण/पोंगल/माघ संक्रान्ति/माघ बीहू/हजरत अली जन्मदिवस के मौके पर 14 जनवरी 2025 को बैंकों में इन राज्यों में छुट्टी रहेगी- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ।ear’s Day/Loosong/Namsoong)1 जनवरीबुधवार
लूसॉन्ग/नामसूंग/न्यू ईयर (Loosong/Namsoong/New Year Celebration)2 जनवरीगुरुवार
श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती (Sri Guru Gobind Singh’s Birthday)6 जनवरीसोमवार
मिशनरी दिवस/इमोइनु इरत्पा (Missionary Day/Imoinu Iratpa)11 जनवरीशनिवार
मकर संक्रान्ति/उत्तरायण/पोंगल/माघ संक्रान्ति/माघ बीहू/हजरत अली जन्मदिवस (Makar Sankranti/Uttarayana Punyakala/Pongal/Maghe Sankranti/Magh Bihu/Birthday of Hazarat Ali)14 जनवरी मंगलवार
तिरुवल्लुवर दिवस (Thiruvalluvar Day)15 जनवरी बुधवार
उज़ावर तिरुनाल (Uzhavar Thirunal)16 जनवरीगुरुवार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सुरेंद्रसाई जयंती (Birthday of Netaji Subhas Chandra Bose/Vir Surendrasai Jayanti)23 जनवरी गुरुवार

-1 जनवरी 2025 को आइज़ोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलॉन्ग में न्यू ईयर/लूसॉन्ग/नामसूंग के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। आइजोल, गंगटोक में लूसॉन्ग/नामसूंग/न्यू ईयर के मौके पर 2 जनवरी, 2025 को भी बैंकों में छुट्टी दी गई है।

-चंडीगढ़ में 6 जनवरी, 2025 को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के मौके पर छुट्टी रखी गई है। इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं आइजोल और इम्फाल में 11 जनवरी को मिशनरी दिवस/इमोइनु इरत्पा (Missionary Day/Imoinu Iratpa) के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

-मकर संक्रान्ति/उत्तरायण/पोंगल/माघ संक्रान्ति/माघ बीहू/हजरत अली जन्मदिवस के मौके पर 14 जनवरी 2025 को बैंकों में इन राज्यों में छुट्टी रहेगी- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ।

-तिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर 15 जनवरी 2025 को चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहेगा। उज़ावर तिरुनाल के मौके पर चेन्नई में 16 जनवरी को बैंकों में छुट्टी है।

-नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सुरेंद्रसाई जयंती के मौके पर 23 जनवरी, 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा रहेगी चालू

भले ही जनवरी में खूब सरकारी छुट्टियां होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। लेकिन आपके जरूरी कामों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म- नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग नियमित तौर पर काम करते रहेंगे।