प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) को 10 वर्ष पूरे हो चुके है। इस योजना के तहत कई खातों को री-केवाईसी करवाना होगा। हालांकि, खाताधारकों के लिए एक गुड न्यूज है। री-केवाईसी की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाएंगे। बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह बात कहीं है। हालांकि, आप ऑनलाइन भी Re-KYC कर सकते हैं, आइए जानते हैं…

क्या है री-KYC?

नो योर कस्टमर (KYC) डिटेल वे डॉक्यूमेंट और पते की जानकारी हैं जो बैंक अकाउंट खोलते समय इकट्ठे किए जाते हैं। री-KYC यानी बैंक इन डॉक्यूमेंट्स को अपडेट रखने के लिए कदम उठाते हैं जो अकाउंट खोलते समय इकट्ठे किए गए थे।

PF निकालना है? UMANG ऐप से मिनटों में एक्टिवेट करें UAN, जानिए पूरा आसान प्रोसेस

जन धन योजना के बारे में

साल 2014 में जन धन योजना की शुरूआत की गई थी। इसे देश के प्रत्येक परिवार को एक बुनियादी बचत बैंक खाते तक पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। आधिकारिक PMJDY पोर्टल के अनुसार, इस योजना के तहत अब तक 55 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं।

इन खातों से कई लाभ मिलते हैं जैसे जीरो-बैलेंस बचत खाते, जमा पर ब्याज, दुर्घटना बीमा के साथ रुपे डेबिट कार्ड और 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के जरिए सब्सिडी और कल्याणकारी भुगतान प्राप्त करने के लिए भी इनका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

ITR फाइल करते वक्त बदल सकते हैं टैक्स रिजीम! जानिए कैसे मिलेगी ज्यादा बचत और क्या है पूरा प्रोसेस

एसबीआई खाते की केवाईसी इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन अपडेट

  • – सबसे पहले अपने एसबीआई नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
  • – अब माय अकाउंट और प्रोफाइल टैब पर जाएं।
  • – इसके बाद अपडेट केवाईसी का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • – अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • – ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना अकाउंट चुनें और पुनः सबमिट पर क्लिक करें।
  • – जरूरी डिटेल भरें और यदि कोई जरूरी परिवर्तन हो तो अपडेटेड डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • – प्रोसेस पूरी करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।