रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन ने जबसे ग्रीन एनर्जी के कारोबार में आने और 7500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। तब से देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा हो रही है। वहीं देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी के मालिक गौतम अडानी चुप थे। अब उन्होंने इस चुप्पी को तोड़ते हुए कहा है कि उनकी सोलर कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
वास्तव में सोमवार को अडानी ग्रुप की ओर से एजीएम का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने ग्रीन एनर्जी को लेकर भी चर्चा की। जिसके काफी मायने हैं। इसका कारण भी है। मुकेश अंबानी भी इस सेक्टर में आने की घोषणा कर चुके हैं। जिसके बाद दोनों का इस सेक्टर में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं रिलायंस के लिए भी इस सेक्टर में गौतम अडानी को पछाड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। आइए आपको भी बताते हैं गौतम अडानी ने क्या है।
चार साल पहले पूरा हुआ रिन्यूएबल एनर्जी का टारगेट : गौतम अडानी ने सोमवार को एजीएम में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी के भविष्य को फिर से परिभाषित कर रही है। 2020 में, हम दुनिया की सबसे बड़ी सोलर कंपनी बन गए। सोलर कंपनी के रूप में हमने 2015 में यात्रा शुरू की थी। पिछले महीने, एसबी एनर्जी के पांच-गीगावाट पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के बाद, लगभग 3.5 बिलियन डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर, हमने अपने रिन्यूएबल एनर्जी के 25 गीगावाट के टारगेट को निर्धारित समय से चार साल पहले हासिल कर लिया है।
इस मामले में सबसे तेजी है अडानी ग्रुप : उन्होंने कहा कि वो दुनिया में किसी अन्य कंपनी या संगठन के बारे में नहीं पता जिसने अडानी ग्रुप जितनी तेजी से अपने रिन्यूएबल फुटप्रिंट्स में तेज वृद्धि दर्ज की हो। गौतम अडानी ने अपने इस बयान से उन तमाम लोगों को संकेत दिया है कि मौजूदा समय में रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में उन्हें पछाड़ना काफी मुश्किल है। फिर चाहे सामने एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ही सामने क्यों ना हो।
अडानी ग्ररीन के शेयर सपाट : आज अडानी ग्रीन के शेयरों की शुरुआत काफी तेज गति से हुई थी। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1020 रुपए तक पहुंच गया था। जिसके बाद उसमें गिरावट आई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कंपनी का शेयर 988 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि 980 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर चला गया था। जबकि कंपनी का शेयर 1019.95 रुपए पर खुला था। सोमवार को कंपनी का शेयर 1002.20 रुपए पर बंद हुए थे।