इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) दो नई प्रीमियम ट्रेनें लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सर्विस का मकसद देश के रेगिस्तानी इलाकों और दूसरे सांस्कृतिक विरासतों की ओर टूरिस्ट्स को लुभाना है। आईआरसीटीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली से चलने वाली ये दोनों ट्रेनें सेमी लग्जरी होंगी। लग्जरी सुविधाओं से लैस इन ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्री न केवल प्रकृति के खूबसूरत नजारे देख सकेंगे, बल्कि शहर भी घूम सकेंगे।
कब शुरू होंगी ट्रेनें: आईआरसीटीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इन ट्रेनों का नाम डेजर्ट सर्किट और हेरिटेज सर्किट होगा। डेजर्ट सर्किट जैसलमेर और जयपुर के दर्शन कराएगी। वहीं, हेरिटेज सर्किट यात्रियों को वाराणसी, खजुराहो और आगरा ले जाएगी। अगले साल अप्रैल में गर्मियों की शुरुआत से पहले दोनों ट्रेनें आठ-आठ ट्रिप लगाएंगी। डेजर्ट सर्किट सर्विस की शुरुआत इस साल दिसंबर मध्य में होगी और अप्रैल आखिर तक खत्म हो जाएगी। हेरिटेज सर्किट ट्रेन 20 दिसंबर से चलना शुरू होगी। इस ट्रेन की आखिरी ट्रिप 24 अप्रैल को होगी।
कितने का होगा पैकेज:
डेजर्ट सर्किट के लिए
फर्स्ट एसी- 36,900 रुपए, 33,900 रुपए, 32,900 रुपए (सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए)
सेकंड एसी- 28,025 रुपए, 25025 रुपए, 24,525 रुपए
थर्ड एसी-24,125 रुपए, 21,125 रुपए, 20,625 रुपए
हेरिटेज सर्किट के लिए
फर्स्ट एसी-35,900 रुपए, 32,900 रुपए, 31,900 रुपए (सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए)
सेकंड एसी- 26,200 रुपए, 23,200 रुपए, 22,700 रुपए
थर्ड एसी- 21,790 रुपए, 18,790 रुपए, 18,290 रुपए
पैकेज में और क्या शामिल?
पैकेज में इंटरसिटी ट्रांसफर, तीन सितारा होटल में स्टे, ब्रेकफास्ट-लंच-डिनर, साइट सीइंग, एसी डीलक्स कारों में लोकल ट्रांसफर, ऐतिहासिक इमारतों का दर्शन, इंग्लिश और हिंदी भाषी गाइड, ट्रैवल इंश्योरेंस, सिक्युरिटी और ट्रेन में सीसीटीवी सर्विलांस, ट्रेन में किचन कार, मेडिकल फैसिलिटी, वाई फाई इंटरनेट सर्विस जैसी सुविधाएं होंगी।