IRCTC Railway Premium Tatkal Ticket Booking Timings, Reservation, Cancellation Rules & Charges: ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग करना और वह भी कम समय में हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है! हालांकि, IRCTC और भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम हमेशा ऐसे मामलों में काम आती है। तत्काल टिकट बुकिंग के अलावा, प्रीमियम तत्काल (पीटी) कोटा नामक एक और स्कीम है, जिसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर कुछ साल पहले पेश किया गया था। इस प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम के तहत, कुछ सीटें एक डायनेमिक फेयर प्राइसिंग के साथ रिजर्व की जा सकती हैं। डायनेमिक फेयर प्राइसिंग में टिकट की मांग बढ़ने के साथ ही किराया बढ़ने लगता है। जो लोग प्रीमियम तत्काल कोटा के तहत ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, वे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। आइए IRCTC पर प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम के फैक्ट्स पर एक नजर डालते हैं।
1- आईआरसीटीसी प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग स्कीम के तहत भी टिकट बुक करने के लिए सामान्य तत्काल टिकट बुकिंग की बराबर ही समय दिया जाता है।
2- इस कोटा के तहत टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से की जा सकती है।
3- डायनेमिक फेयर केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों से लिया जाता है, जिन्होंने इस कोटे के तहत अपने टिकट बुक किए थे।
4- एजेंटों को प्रीमियम तत्काल कोटा के तहत टिकट बुक करने की अनुमति नहीं है।
5- प्रीमियम तत्काल कोटा के तहत केवल ई-टिकट ही बुक की जा सकती है।
6- इस कोटे के तहत आई-टिकट की बुकिंग नहीं की जा सकती है।
7- प्रीमियम तत्काल कोटा के तहत, आरएसी और वेटिंग में टिकट बुक नहीं की जा सकती हैं।
8- इस कोटे के तहत किसी भी प्रकार की रियायत लागू नहीं है।
9- इस कोटे में बच्चों का टिकट भी पूरा लगता है। कनफर्म प्रीमियम तत्काल टिकटों को कैंसिल करने पर यात्रियों को कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा।
10- बुकिंग के समय, पहचान के निर्धारित प्रमाण के आईडी कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है। साथ ही, एक यात्री को अपना मूल आईडी कार्ड ले जाना होगा, जिसका इस्तेमाल बुकिंग के लिए किया गया था।
11- इंटरनेट पर सभी तत्काल टिकट बुकिंग नियम प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग कोटा पर भी लागू होते हैं।
