IRCTC, Indian Railways: गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं और ट्रेन रिजर्वेशन करा लिया है तो यह खबर पढ़ना आपके लिए खासा जरुरी है। क्योंकि नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे ने 13 से 18 जून तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी है। बहुत सी ट्रेने डायवर्ट भी की गई है। उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर आपने 14 या 16 जून को किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज (15715) एक्सप्रेस का रिजर्वेशन कराया है तो नॉन इंटरलॉकिंग के चलते दो दिन के ट्रेन रद्द कर दी गई है। इसी तरह मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस (15025) 16 और 18 जून को रद्द कर दी गई है। अगर 12 से 17 जून के बीच लखनऊ से फैजाबाद जाने की योजना बना रहे तो खासी निराशा होगी। रेलवे ने दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस (14206) छह दिन (12-17 जून) के लिए रद्द की है। इसी तरह फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (14205) भी छह दिन (13-18 जून) के लिए रद्द की गई है।

यहां देखें रद्द हुई सभी ट्रेनों लिस्ट-
आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15058)19 जून), मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस (15025) 16 और 18 जून), आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस (15026) 17 जून), इंदौर-राजेन्द्रनगर पटना अर्चना एक्सप्रेस (19322) 17 जून), हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस (13009) 13 से 17 जून), पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) 15 जून), कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद इंटरसिटी (14222) 13 से 18 जून), मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस(13483) 14 व 16 जून), दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13484) 16 व 18 जून), देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस (13010) 15 से 19 जून), फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी (14221) 13 से 18 जून), कोलकाता-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस (13151) 13 से 17 जून), जम्मूतवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस (13152) 15 से 19 जून), फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर (54233) 13 से 18 जून), अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस(15716) 18 जून), राजेन्द्रनगर पटना-इंदौर अर्चना एक्सप्रेस (19321) 15 जून), आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15058) 19 जून), किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज (15715) 14 व 16 जून), लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर (54232) 13 से 18 जून)

वाराणसी-प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ये ट्रेनें-
द्वारका एक्सप्रेस (15636) 17 जून), जलियावालांबाग एक्सप्रेस (18103) 17 जून), फिरोजपुर-धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस (13308) 15 से 17 जून), धनबाद-फिरोजपुर गंगा-सतलुज एक्सप्रेस (13307) 15 से 17 जून)

शाहगंज-जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ होकर डायवर्ट होने वाली ट्रेनें-
जयपुर-कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस (19709) 17 जून), गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15023) 18 जून), जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस (14649) 16 व 18 जून)

लखनऊ से फैजाजाबाद के बीच रद्द हुई ये ट्रेनें-
फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (14205) 13 से 18 जून), दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस(14206) 12 से 17 जून)