IRCTC Cancelled Trains List Today पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए राज्य के आठ जिलों में 23 से 26 अक्टूबर तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है। इन जिलों में दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता शामिल हैं। नौका सेवाएं भी निलंबित रहेंगी। इस दौरान सरकार ने तटीय इलाकों में संभावित नुकसान की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तूफान के चलते रेलवे ने 150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
चक्रवात ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) ने 150 से ज्यादा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। साइक्लोन के गंभीर खतरे को देखते हुए इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने ‘दाना’ से तटीय इलाकों में होने वाले संभावित नुकसान की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया है। ओडिशा-पश्चिम बंगाल में 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को इस चक्रवात का सबसे ज्यादा असर होने की उम्मीद है। SER के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी।
जानें चक्रवात ‘दाना’ के खतरे को देखते हुए किन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
संख्या | ट्रेन |
1. | हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (Howrah-Secunderabad Falaknuma Express) |
2. | कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (Kamakhya-Yesvantpur AC Express) |
3. | हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Puri Shatabdi Express) |
4. | हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Howrah-Yesvantpur Express) |
5. | हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Bhubaneswar Shatabdi Express) |
-हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस (Howrah-Secunderabad Falaknuma Express)
-कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (Kamakhya-Yesvantpur AC Express)
-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Puri Shatabdi Express)
-हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Bhubaneswar Shatabdi Express)
-हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस (Howrah-Yesvantpur Express)
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों को 23 से 25 अक्टूबर के बीच चलाया जाना था लेकिन अब इन्हें रद्द कर दिया गया है।
भारतीय रेलवे ने दी कई और ट्रेन रद्द करने के संकेत
इंडियन रेलवे का कहना है कि चक्रवात के चलते अगर मौसम और ज्यादा खराब होता है तो कई और ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं। SER ज़ोन का हेडक्वार्टर कोलकाता में है और यह वेस्ट बंगाल, ओडिशा और झारखंड में आवाजाही कंट्रोल कर सकता है।
वहीं ER (ईस्टर्न रेलवे) के मुताबिक, ईस्टर्न रेलवे 24 से 25 अक्टूबर के बीच एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम का संचालन भी करेगा।
India Meteorological Department (IMD) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में बनने वाले दबाव के चलते एक गंभीर चक्रवाती तूफान आ सकता है जो ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों यानी पुरी और सागर आइलैंड के बीच 25 अक्टूबर की सुबह पहुंच सकता है। हवा की स्पीड 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की उम्मीद है तो अधिकतम 120 Kmph भी हो सकती है।
Diwali Special Train List 2024: दिवाली-छठ स्पशेल ट्रेनों का टाइम, रूट, स्टॉपेज और शेड्यूल करें चेक
इन 23 ट्रेनों को आज किया गया रद्द
18413 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 25.10,2024 को कैंसिल
08407 कटक-पारादीप स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल
11020 भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
12830 भुवनेश्वर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
12815 भुवनेश्वर-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26.10.2024 को कैंसिल
08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08031 बालेश्वर-भद्रक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08403 खुर्दा रोड-पुरी स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
18414 पारादीप-पुरी एक्सप्रेस 24.10.2024 को कैंसिल
08408 पारादीप-कटक स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल
08534 पलासा-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08422 हुनुपुर-कटक स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
25.10.2024 को 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस कैंसिल
12829 चेन्नई-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल
12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस 25.10.2024 को कैंसिल
08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल 25.10.2024 को कैंसिल
08032 भद्रक-बालेश्वर स्पेशल 24.10.2024 को कैंसिल
22888 बैंगलोर-हावड़ा एक्सप्रेस 24.10.2024 को (संशोधित-बुलेटिन1, डाउन ट्रेनें क्रमांक-30)
03429 सिकंदराबाद-मालदा टाउन एक्सप्रेस 24.10.2024 को, (संशोधित-बुलेटिन1, डाउन ट्रेनें क्रमांक-31)
06087 तिरुनेलवेली-शालीमार एक्सप्रेस 24.10.2024 को (संशोधित-बुलेटिन1, डाउन ट्रेनें क्रमांक-34)