सिगाची इंडस्ट्रीज के IPO ने निवेशकों को किया मालामाल कर दिया। लिस्टिंग के दिन ही सिगाची ने निवेशकों के पैसों को तीन गुना तक बढ़ा दिया। इसका इश्यू प्राइस 163 रुपये था, कंपनी के शेयर BSE पर 252.76 फीसदी प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर लिस्टेड हुए। बाद में शेयरों का भाव 270.39 फीसदी की तेजी के साथ 603.75 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर 249.69 फीसदी की बढ़त के साथ 570 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इस महीने की शुरुआत में सिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ को 101.91 गुना अभिदान मिला था।

सिगाची के एक लॉट का प्राइस 14 हजार 670 रुपये था, लिस्टिंग के दिन ही यह रकम बढ़कर 54,337.50 रुपये पहुंच गई यानी की तीन गुना। कंपनी का पब्लिक इश्यू 125.43 करोड़ रुपये का था। लिस्टिंग के बाद इसका मार्केट कैप करीब 1,856 करोड़ रुपये हो गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा: विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 315.89 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 61,002.58 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 90.30 अंक या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 18,193.05 पर पहुंच गया।

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे चढ़ा: रेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे चढ़कर 74.33 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.38 पर मजबूत खुला और शुरुआती सौदों में तेजी के साथ 74.33 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.45 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 95.01 पर आ गया।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत गिरकर 81.50 डॉलर प्रति बैरल पर था। (इनपुट एजेंसी भाषा से भी)