Investment Schemes For Girl Child: क्या आप भी अपनी बेटी के भविष्य को सिक्यॉर करने के लिए इनवेस्टमेंट प्लानिंग करने की सोच रहे हैं? भारत में गर्ल चाइल्ड के लिए कई सारे शानदार इन्वेस्टमेंट स्कीम उपलब्ध हैं जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ से लेकर टैक्स बेनिफिट तक ऑफर किए जाते हैं। इन स्कीम के साथ माता-पिता अपनी बेटी के लिए भविष्य में होने वाली जरूरतों जैसे शादी या पढ़ाई को ध्यान में रखकर मजबूत फाइनेंशियल बेस तैयार कर सकते हैं।
आप अपनी बेटी के लिए टैक्स-फ्री सेविंग्स जैसे सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा म्यूचुअल फंड खासतौर पर ELSS में निवेश कर सकते हैं। LESS में ग्रोथ बढ़िया होने के साथ-साथ टैक्स बेनिफिट मिलते हैं। इसके अलावा Gold ETFs में भी निवेश किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं उन स्कीम के बारे में जो लॉन्ग-टर्म में बढ़िया रिटर्न देती हैं और आपकी बेटी के फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्यॉर करने में मददगार साबित हो सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
इस सरकारी सेविंग्स स्कीम को खासतौर पर गर्ल चाइल्ड को ध्यान में रखकर ही डिजाइन किया गया है। इस स्कीम में ऊंची ब्याज दर ऑफर की जाती है। और इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है जिससे यह एक बढ़िया लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बन जाता है।
Bankbazaar.com के CEO का कहना है,’सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में दूसरी स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज दर ऑफर की जाती है। फिलहाल इस स्कीम में 8 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है। यह एक सरकारी स्कीम है। यानी आपको मैच्योरिटी पर रिटर्न का भरोसा मिलता है। इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज, ऐनुअली कंपाउंडेड होता है और इनकम टैक्स एक्ट के तहत टैक्स फ्री रहता है।’
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पीपीएफ एक और शानदार लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसमें टैक्स बेनिफिट और गारंटीड रिटर्न मिलते हैं। यह स्कीम उन पेरेंट्स के लिए काफी बढ़िया है जो अपनी बेटी की भविष्य में होने वाली जरूरतों जैसे एजुकेशन, शादी या बिजनेस के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं।
म्यूचुअल फंड्स
म्यूचुअल फंड्स यानी स्टॉक व बॉन्ड का एक पोर्टफोलियो जो निवेश के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। म्यूचुअल फंड में आमतौर पर ट्रेडिशनल सेविंग्स स्कीम की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है, लेकिन यह एक जोखिमभरा निवेश है। लेकिन Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से आपको बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव व जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
सोना (Gold)
भारत में लड़कियों के लिए सोना हमेशा से ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट विकल्पों में टॉप पर रहा है। सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है और यह पैसे को सुरक्षित बनाए रखने के मामले में इसका इतिहास लंबा है। आप चाहें तो फिजिकल गोल्ड या गोल्ड (Exchange Traded Funds) में निवेश कर सकते हैं।
रियल एस्टेट
रियल एस्टेट लॉन्ग-टर्म में निवेश के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। लेकिन इसके लिए बेहतर रिसर्च और एक ऐसी प्रॉपर्टी का चुनाव जरूरी है जिसके दाम भविष्य में तेजी से बढ़ें।
बॉन्ड में निवेश
बॉन्ड एक डेब्ट सिक्यॉरिटीज हैं जिनमें रिटर्न फिक्स होता है। आमतौर पर स्टॉक की तुलना में इन्हें कम जोखिमभरा माना जाता है लेकिन इनसे रिटर्न की संभावना भी कम रहती है।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs)
एफडी एक सुरक्षित और सिक्यॉर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो गारंटीड रिटर्न ऑफर करती है। हालांकि, FD पर मिलने वाला ब्याज काफी कम रहता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
NSC एक सरकारी सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में ब्याज दर फिक्स होती है और टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। NSC ऐसे पेरेंट के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो अपनी बेटी की भविष्य की जरूरतों के लिए एक ठोस कॉर्पस बनाना चाहते हैं।
पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट सेविंग स्कीम को इंडियन पोस्टल सर्विस द्वारा ऑफर किया जाता है। इस स्कीम में माता-पिता अपनी बेटी के अकाउंट में नियमित तौर पर पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज दर फिक्स होता है और टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
आदिल शेट्टी का कहना है, ‘अपनी मौजूदा और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर एक विविधतापूर्ण पोर्टफोलियो बनाया जाना चाहिए। आप पढ़ाई, शादी और अपने बच्चे की दूसरी वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखें। लॉन्ग-टर्म के लिए आप इक्विटी-लिंक्ड स्कीम चुन सकते हैं जो हाई रिटर्न ऑफर करती हैं और आपकी बेटी की बड़ी फाइनेंशियल जरूरतों के लिए एक बड़ा फंड बनाने में मदद कर सकती हैं।’
बात करें आपकी बेटी के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तो यह आपकी मौजूदा स्थिति और जोखिम सहने की क्षमता पर निर्भर करता है। जरूरी है कि आप बेस्ट ऑप्शन के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और उन विकल्पों को चुनें जो आपके लिए सही हों।