Yoga Gear Business Ideas in hindi: हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है ताकि हमें याद रहे कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में भी योगा कितना ज्यादा जरूरी है। योग न केवल बॉडी को स्ट्रॉन्ग और फ्लेक्सिबल बनाता है। बल्कि, अच्छी नींद में भी मदद करता है। आप योग करके सेहत तो बेहतर कर ही सकते हैं साथ ही आप जुड़े बिजनेस शुरू करके बंपर कमाई भी कर सकते हैं। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो इस योगा दिवस, आप योग गियर जैसे योगा मैट, योगा कपड़े और अन्य एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस के जरिए आप कम बजट में बढ़िया कमाई कर सकते हैं, आइए जानते हैं…

योगा मैट का बिजनेस (Yoga mat Business)

योगाभ्यास करने वाले के लिए योगा मैट (Yoga mat ) की जरूरी होता है। मार्केट में अलग-अलग साइज, मटेरियल (PVC, रबर, कॉर्क) और डिजाइन वाले मैट की डिमांड है। आज शुरू में थोक मार्केट से सस्ते में मैट खरीदकर लोकल मार्केट में बेच सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इसके अलावा, आप खुद का ब्रांड बनाकर प्रिंटेड या इको-फ्रेंडली योगा मैट की खास पहचान बना सकते हैं। आप शुरुआत में ₹10,000–₹20,000 में यह काम शुरू कर सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितनी होगी बढ़ोत्तरी?

योगा कपड़ों का बिजनेस (Yoga Clothing Business)

योगा करते समय आराम दायक और स्ट्रेचेबल कपड़ों ( योगा पैंट, टी-शर्ट, टॉप) की जरूरत होती है। महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए आप योगा-वियर की रेंज तैयार कर सकते हैं। फैब्रिक के तौर पर कॉटन, लाइक्रा और ड्राय-फिट मटेरियल अधिक पसंद किए जाते हैं। आप लोकल सिलाई यूनिट से कपड़े बनवाकर अपना ब्रांड तैयार कर सकते हैं या फिर थर्ड पार्टी ब्रांडिंग करवा सकते हैं। आप एक अच्छे ब्रांडिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग से इस सेगमेंट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कमाल की है ये सरकारी योजना! 

योगा एक्सेसरीज बिजनेस (Yoga Accessories Business)

योगा को और असरदार बनाने के लिए योगा एक्सेसरीज जैसे स्ट्रैप्स, ब्लॉक्स, योगा बेल्ट, बोल्स्टर और पानी की बोतल आदि का इस्तेमाल किया जाता है। इन प्रोडक्ट्स की कीमत कम होती है लेकिन इन पर प्रॉफिट मार्जिन अच्छा होता है। आप इन्हें ऑनलाइन थोक विक्रेताओं से खरीद सकते हैं और अमेजन, फ्लिपकार्ट या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए बेच सकते हैं और इसके जरिए बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।