मल्टीप्लेक्सों का संचालन करने वाली कंपनी आइनॉक्स लीजर इस वित्त वर्ष में देशभर में 60 सिनेमा स्क्रीनों को जोड़ने के लिए 200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के निदेशक एवं समूह प्रमुख दीपक अशर ने कहा, ‘‘कंपनी ने पहले ही पांच स्क्रीनों और 617 सीटों वाले एक नए सिनेमाघर को अपने समूह में जोड़ा है और इस वित्त वर्ष में अन्य 12 सिनेमाघर खोले जाएंगे जिनमें कुल 54 स्की्रन और 10,786 सीटें होंगी।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में इस पूरी प्रक्रिया में करीब 200 करोड़ रच्च्पये का निवेश होगा। यह निर्माण 60:40 के अनुपात में रिण इक्विटी में होगा। इस प्रकार रिण के तौर पर 120 करोड़ रच्च्पये और इक्विटी के तौर पर 80 करोड़ रच्च्पयों की जरूरत होगी।
अशर ने कहा कि इन सभी का परिचालन शुरू होने के बाद 2016-17 तक आइनॉक्स देशभर में 479 स्क्रीन और करीब 120 सिनेमाघरों का संचालन करने लगेगा।