एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी सिंगापुर में एक फैमिली ऑफिस खुलवाने की तैयारी कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने अपने नए ऑफिस के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करने और इसे चलाने के लिए एक मैनेजर को भी नियुक्त कर दिया है। अंबानी से जुड़े एक करीबी व्यक्ति ने यह जानकारी नाम न छपने के शर्त पर दी क्योंकि मामला निजी है।
मुकेश अंबानी नए भारतीय अरबपति हैं जिन्होंने फैमिली ऑफिस खोलने के लिए सिंगापुर को चुना है। हेज फंड अरबपति रे डेलियो और गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन भी यहां ऑफिस खोल चुके हैं। ये शहर अपने कम टैक्स और सुरक्षा के कारण पारिवारिक कार्यालयों के लिए एक आकर्षक केंद्र बन गया है। सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण का अनुमान है कि 2021 के अंत तक लगभग 700 ऑफिस यहां खुल गए थे।
मुकेश अंबानी अपने रिटेल-टू-रिफाइनिंग कारोबार को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। 2021 में अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया था। इसके साथ ही पिछले महीने रिलायंस ने 32 मिलियन डॉलर में यूएस की सॉफ्टवेयर कंपनी सेंसहॉक में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी भी खरीदी थी।
रिलायंस ने अप्रैल 2021 में स्टोक पार्क लिमिटेड के लिए 79 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। रिलायंस ने जनवरी में मंदारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 98.15 मिलियन डॉलर में अप्रत्यक्ष रूप से 73.4% हिस्सेदारी और इस साल दुबई में 80 मिलियन डॉलर में समुद्र तट के किनारे का विला खरीदा था।
ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी, जिनकी अनुमानित दौलत 83.7 बिलियन डॉलर है, वे चाहते हैं कि सिंगापुर में फैमिली ऑफिस एक साल के अन्दर शुरू हो जाए। एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी नीता अंबानी भी इसे स्थापित करने में मदद कर रही हैं।
रिलायंस अपने पुराने तेल शोधन और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय से ई-कॉमर्स, ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही रिलायंस पूरे भारत में अपने रिटेल के विस्तार की ओर बढ़ रहा है। 2020 में कंपनी की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक और गूगल सहित मार्की सिलिकॉन वैली के निवेशकों से 25 बिलियन डॉलर से अधिक की डील की थी।