नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर, 2025 से बड़े पैमाने पर फ्लाइट में रुकावटों के बाद इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल में 5% की कटौती की है। इस बारे में डीजीसीए ने ऑर्डर मंगलवार को जारी किया। बयान के मुताबिक, सभी सेक्टर्स में, खास तौर हाई-डिमांड, हाई-फ्रीक्वेंसी रूट्स पर फ्लाइट्स में कटौती की गई है।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक DGCA को एक रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। DGCA का यह ऑर्डर सिविल एविएशन मिनिस्टर के सोमवार के बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि सरकार मौजूदा विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो के ऑपरेट करने वाले रूट्स की संख्या कम करेगी।

2025-26 के विंटर शेड्यूल के हिस्से के तौर पर, एयरलाइन हर दिन 2,200 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है।

खबर अपडेट हो रही है…