भारत में जन्मे शैलेश जेजुरिकर FMCG कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) के अगले CEO बनने जा रहे है। अमेरिका की दिग्गज कंपनी में CEO बनने जा रहे शैलेश पर पूरे देश को गर्व है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस उपलब्धि पर उन्हें काफी खास अंदाज में बधाई देते हुए कहा कि शैलेश की नियुक्ति ने एक बार फिर साबित करती है कि भारतीय-अमेरिकी लीडर न केवल टेक, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं के दिलों और दिमाग पर भी राज कर सकते हैं।
हमारा गौरव हमारे ‘विस्तारित परिवार’ पर है! – महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने X (Twitter) पर लिखा, ‘प्रॉक्टर एंड गैंबल एक ब्रांड-बिल्डिंग पावरहाउस है जिसने पीढ़ियों से कंज्यूमर व्यवहार को परिभाषित किया है। शैलेश जेजुरिकर की CEO के रूप में नियुक्ति एक बार फिर साबित करती है कि भारतीय-अमेरिकी लीडर न केवल टेक, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं के दिलों और दिमाग पर भी राज कर सकते हैं। और यह खबर हमारे लिए विशेष महत्व रखती है क्योंकि शैलेश, राजेश जेजुरिकर (एमएंडएम लिमिटेड के ऑटो और कृषि CEO) के छोटे भाई हैं। इसलिए हमारा गौरव हमारे ‘विस्तारित परिवार’ पर है! शैलेश, बधाई हो… आगे बढ़ते रहो!’
भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा IPO! मुकेश अंबानी ला रहे 52,000 करोड़ का आईपीओ; जानें हर एक डिटेल
भारतीय के हाथों में दिग्गज कंपनी का नेतृत्व
अमेरिका की जानी-मानी FMCG कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने शैलेश जेजुरिकर (Shailesh Jejurikar) को अपना अगला CEO नियुक्त किया है। शैलेश 1 जनवरी 2026 से कंपनी की कमान संभालेंगे। वे 1989 में सहायक ब्रांड मैनेजर के रूप में कंपनी जुडे़। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अक्टूबर 2025 में वार्षिक शेयरहोल्डर्स मीटिंग में डायरेक्टर के रूप में चुनाव के लिए खड़े होने के लिए भी जेजुरिकर को नॉमिनेट किया है।
प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) के बारे में
प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) की स्थापना करीब 185 साल से भी पहले साबुन और मोमबत्ती कंपनी के रूप में हुई थी। आज कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता वस्तु कंपनियों में से एक हैं।