आयातकों की अमेरिकी मुद्रा की मांग से रुपया गुरुवार (20 अक्टूबर) को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे टूटकर 66.71 पर खुला। कारोबारियों के अनुसार डॉलर की ताजा मांग और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले यूरो तथा अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपए की धारणा पर असर पड़ा। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत से नुकसान पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को पांच पैसे की बढ़त के साथ 66.68 पर बंद हुआ। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 216.80 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,201.17 अंक पर खुला।