अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुक्रवार (14 अक्टूबर) को डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त के साथ 66.83 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए में मजबूती आई। इसके अलावा सितंबर माह की खुदरा मुद्रास्फीति 13 माह के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत पर आ गई है, साथ ही घरेलू शेयर बाजार भी मजबूती के रुख के साथ खुले। इससे भी रुपए की धारणा को बल मिला। गुरुवार के कारोबार में रुपया 41 पैसे टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 66.94 प्रति डॉलर पर आ गया था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 69.68 प्रतिशत की बढ़त या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,712.79 अंक पर कारोबार कर रहा था।