मजबूत घरेलू शेयर बाजार के बावजूद बैंकों और आयातकों की ताजा डॉलर मांग के चलते रुपया गुरुवार (18 अगस्त) को पांच पैसे गिरकर 66.81 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक मु्द्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने के बावजूद भी रुपए में कमजोरी रही। अन्तरबैंक विदेशी मुद्र बाजार में रुपया 66.85 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला तथा कारोबार के दौरान आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण 66.8650 रुपए प्रति डॉलर तक गिरने के बाद अंत में पांच पैसे अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.81 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज (गुरुवार, 18 अगस्त) 118.07 अंक अथवा 0.42 प्रतिशत बढ़कर28,123.44 अंक पर बंद हुआ। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार (18 अगस्त) के कारोबार के लिए संदर्भ दर 66.7939 रुपए प्रति डॉलर और यूरो-रुपए के लिए 75.5773 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपए में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें तेजी देखी गई।