Indian Railways Rule 2025: भारत में रोजाना लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए हजारों ट्रेने चला रहा है और आधुनिकीकरण और तकनीकी प्रगति पर भी काम कर रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए रेलवे ने कई नियम भी बना रखे है।
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि मिडिल बर्थ का इस्तेमाल कब से कब तक किया जा सकता है? बता दें कि भारतीय रेलवे ने मिडिल बर्थ के इस्तेमाल को लेकर भी नियम बनाएं है, आइए जानते हैं…
कब से कब तक किया जा सकता है मिडिल बर्थ का इस्तेमाल?
आप अगर ट्रेन में सफर करते हैं या करने जा रहे हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए। बता दें कि आप रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मिडिल बर्थ का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इस बीच दूसरा यात्री आपको मिडिल बर्थ का इस्तेमाल करने से रोकता है तो आप इसकी शिकायत टीटीई से कर सकते हैं। मिडिल बर्थ और अपर बर्थ का यात्री रात 10 बजे के बाद लोअर बर्थ पर नहीं बैठ सकता है।
भारतीय रेलवे के अन्य नियम
– भारतीय रेलवे के नियमों के अंतर्गत ट्रेन में सफर करते वक्त शराब पीना और धुम्रपान करना मना है। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।
क्या ट्रेन में शराब लेकर सफर किया जा सकता है? जानिए क्या कहता है भारतीय रेलवे का नियम
– भारतीय रेलवे के नियमों मुताबिक , कोई भी व्यक्ति अपने साथ ट्रेन में किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं ले जा सकता हैं।
भारतीय रेलवे के नियमों के अंतर्गत टीटीई रात के 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच आपके टिकट को चेक नहीं कर सकता है। कोई व्यक्ति अगर ट्रेन में रात 10 बजे के बाद यात्रा कर रहा है तो उस पर यह नियम लागू नहीं होता है।
