Train Delay List on 27 December 2023: बुधवार (27 दिसंबर 2023) की सुबह पूरे उत्तर भारत में भीषण कोहरे (Dense Fog) की चादर देखने को मिली। घने कोहरे के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में विजिबिलिटी एकदम कम हो गई। खराब मौसम का असर ट्रेनों पर भी पड़ा और कई ट्रेनें अपने समय से 8-10 घंटे तक देरी (Train Late) से चल रही हैं।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली से 27 दिसंबर 2023 को जाने वाली कई ट्रेनें भीषण कोहरे के चलते देरी से रवाना हो रही हैं। इसकी वजह राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में छाया घना कोहरा और धुंध है।

बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली 02569 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस आज 7.42 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची।

बनारस से नई दिल्ली आने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन आज कैंसिल हो गई।

ट्रेन संख्या 12397 महाबोधी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे की देरी से चल रही है।

मध्या प्रदेश के डॉ. अंबेडकर नगर से वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रेस 6.35 घंटे की देरी से चल रही है।

खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन नंबर 11841 गीता एक्सप्रेस 6.10 घंटे की देरी से चल रही है।

इसके अलावा जबलपुर-निजामुद्दीन (12189) महाकौशल एक्सप्रेस करीब 3.22 घंटे की देरी से चल रही है।

हावड़ा राजधानी 12301 भी लेट है और करीब 3.50 घंटे की देरी से चल रही है।

प्रयगराज एक्सप्रेस (12417) भी नई दिल्ली करीब पौने पांच घंटे की देरी से पहुंच रही है।

इससे पहले नॉर्दर्न रेलवे ने यह जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय राजधानी में छाए कोहरे के चलते नॉर्दर्न ज़ोन में कुल 14 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा, ‘आज अभी तक भारतीय रेलवे के नॉर्दर्न जोन में कोहरा और कम विजिबिलिटी के चलते कुल 14 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।’

बता दें कि कल (26 दिसंबर 2023) भी बहुत सारी ट्रेनों पर कोहरे का असर हुआ था और ये देरी से दिल्ली पहुंची थीं।
1. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Puri-New Delhi Purushottam Express)
2. हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (Howrah-New Delhi Poorva Express)
3.कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति (Kanpur-New Delhi Shramshakti)
4.इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज (Allahabad-New Delhi Prayagraj)
5.आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (Azamgarh-Delhi Kaifiyat Express)
6.भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (Bhagalpur-Anand Vihar Vikramshilla)
7. गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस (Gaya-New Delhi Magadh Express)
8. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (Dibrugarh-New Delhi Rajdhani)
9. दुर्ग-निजामुद्दीन सम्पर्कक्रान्ति (Durg-Nizamuddin Samparkkranti)
10. चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (Chennai-New Delhi GT Express)
11. हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना (Hyderabad-New Delhi Telangana)
12. हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस (Habibgang-New Delhi Bhopal Express)
13. खजुराहो- कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (Khajuraho-Kurukshetra Express)
14. वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (Vasco-Nizamuddin Goa Express)

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का सितम

बुधवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में कोहरे की चादर छाई रही, जिसके चलते विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गई। राजधानी दिल्ली में पारा 7 डिग्री तक गिर गया। बता दें कि सर्दी का यह सितम ना केवल दिल्ली में बल्कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में दिखा और शीत लहर भी चली।