Indian Railways IRCTC Cyclone Vayu Western Railway cancels trains List: वायु तूफान से प्रभावित गुजरात में रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पश्चिमी रेलवे ने 37 और ट्रेनों रद्द करने का फैसला लिया है। अन्य 9 ट्रेनें भी इस वजह से प्रभावित होंगी। वायु तूफान की वजह से गुरुवार तक 88 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और 40 ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से शुरू किया गया था। वहीं, 14 जून को 37 और ट्रेनों को रद्द किया गया तथा 9 अन्य ट्रेनों को तूफान प्रभावित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए परिचालन रोकने का फैसला किया गया। इस तरह से देखें तो अब तक पश्चिम रेलवे के कुल 174 ट्रेनें प्रभावित हुई है। इसमें से 125 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया और 49 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया।
Indian Railways: चक्रवाती तूफान वायु के कारण 37 और ट्रेनें रद्द, 9 अन्य भी प्रभावित; देखें लिस्ट
Indian Railways IRCTC Cyclone Vayu Western Railway cancels trains List: वायु तूफान की वजह से 14 जून को 37 और ट्रेनों को रद्द किया गया तथा 9 अन्य ट्रेनों को तूफान प्रभावित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए परिचालन रोकने का फैसला किया गया।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अहमदाबाद समाचार (Ahmedabad News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 14-06-2019 at 14:44 IST