रेलवे ने लोगों को एक बार फिर सौगात दी है। पातालपानी-कालाकुंड विशेष हेरिटेज ट्रेन के लोकार्पण के साथ ही इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारंभ भी किया जाना है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इनका लोकार्पण करेंगी। इसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए दी। पश्चिम रेलवे की पहली हैरिट्रेज लाइन कालाकुंड से पातालपानी हैरिट्रेज ट्रेन का शुभारंभ शुक्रवार को इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर होना है।

इंदौर-पटना ट्रेन के फेरे सप्ताह में एक से बढ़ाकर दो दिन करने और इंदौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस का समय बदलने की घोषणा भी की जाएगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि धार सांसद सावित्री ठाकुर भी मौजूद रहेंगी। रेलवे स्टेशन परिसर में लगे इंजन के पास 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा।

इंदौर-दिल्ली सराय सराय रोहिल्ला

तय किए गए समय के अनुसार, इंदौर को दिल्ली से जोड़ने वाली यह सातवीं ट्रेन होगी। इसके साथ ही यह ट्रेन इंदौर को जयपुर और अजमेर से भी जोड़ेगी। इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 19337 रविवार शाम 7.30 बजे वाया जयपुर होकर सोमवार दोपहर 1.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 19338 सोमवार दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 9.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर-गांधीधाम ट्रेन (साप्ताहिक)

इसके चलने से इंदौर और गांधी धाम के बीच सीधी रेल सेवा चालू हो जाएगी। इससे मालवा और इंदौर से गांधीधाम ट्रेन 19336 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस रविवार रात 10.25 बजे इंदौर स्टेशन से रवाना होकर सोमवार दोपहर 2.10 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन सोमवार शाम 5.40 बजे रवाना होकर अहमदाबाद होते हुए मंगलवार सुबह 11.05 बजे इंदौर स्टेशन पर पहुंचेगी।

इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस

यह ट्रेन इंदौर और बीकानेर के बीच पहली सीधी रेल सेवा होगी। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। इसमें आधुनिक बर्थ डिजायन, बायो टॉयलेट के साथ बर्थ नंबर आसानी से पढ़े जाने के लिए उसमें एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं। ट्रेन नंबर 19333 इंदौर से बीकानेर महामना के रैक से चलने वाली ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 2 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 9.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 19334 बीकानेर-इंदौर रविवार दोपहर 1.30 बजे रवाना सोमवार सुबह 8 बजे इंदौर पहुंचेगी।