ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इस बदलाव का उद्देश्य तत्काल टिकट बुकिंग की प्रोसेस में पारदर्शिता लाना और धांधली को रोकना हैं। रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन का काम शुरू करने वाला है। इससे वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी, आइए जानते हैं…
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण (E-Aadhaar Authentication) शुरू करेगा। रेल मंत्री ने एक्स पर लिखा, “भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा। इससे वास्तविक यूजर्स को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी।”
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ई-आधार प्रमाणीकरण नया कदम होगा, जबकि IRCTC अकाउंट को आधार से प्रमाणित करने का प्रावधान पहले से ही मौजूद है, ताकि महीने में 24 टिकट बुक किए जा सकें।
पहले विजय माल्या, अब कौन RCB का मालिक?
आधार लिंक करने से क्या होगा फायदा?
अधिकारी ने कहा कि अकाउंट होल्डर जो अपने अकाउंट को आधार से जोड़ते हैं, उन्हें तत्काल टिकट बिक्री के पहले 10 मिनट के दौरान प्राथमिकता से बुकिंग मिलेगी। यहां तक कि अधिकृत IRCTC एजेंटों को भी पहले 10 मिनट के भीतर बुकिंग करने की अनुमति नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि ई-आधार प्रमाणीकरण का प्रस्ताव ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए स्वचालित उपकरणों के इस्तेमाल के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। अधिकारी ने कहा: “… रेलवे ने पिछले छह महीनों में 24 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को निष्क्रिय कर दिया है। इसके अतिरिक्त, लगभग 2 मिलियन खातों को संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया है और उनकी जांच की जा रही है।”
सोने के भाव होने वाले हैं धड़ाम! 15000 रुपये तक हो जाएगा सस्ता?
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फिलहाल मौजूदा समय में 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर हैं। इसमें आधार से लिंक अकाउंट की संख्या करीब 1.2 करोड़ है।