आप बैंक एफडी के अलावा एक ऐसा ऑप्शन खोज रहे हैं। जहां पर आपका पैसा पूरी तरीके से सुरक्षित रहे और ब्याज भी बैंक से ज्यादा मिले। तो यह खबर आपके लिए है। आज हम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम की बात कर रहे हैं जो वर्षों से लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और बैंक एफडी के अलावा निवेश का एक अच्छा विकल्प है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें मूलधन पर चक्रवर्ती ब्याज मिलता है। इसके साथ सरकार इस स्कीम में निवेश करने वाले को टैक्स में भी छूट देती है जिस वजह से यह निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। डाक विभाग की स्कीम होने के चलते यह बैंक एफडी के जितना ही सुरक्षित होता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर वर्तमान ब्याज दर 6.8 प्रतिशत है जो बैंक में मिलने वाली एफडीओ की तुलना में अधिक है। इस तरह देखे तो यदि आपने आज 1000 रुपए एनएससी में लगाए तो 5 साल बाद आपका निवेश 6.8 प्रतिशत की चक्रवर्ती ब्याज दर के हिसाब से 1389 रुपए तक बढ़ गया।
एनएससी में लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है। यानी आपको पैसे लगाने के बाद 5 साल का इंतजार करना पड़ेगा। कोई भी 18 साल से ऊपर का कोई भी भारत का नागरिक पोस्ट ऑफिस में जाकर एनएससी में निवेश सकता है। दो व्यक्ति एक साथ मिलकर एक साथ एनएससी में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा माता-पिता भी नाबालिक के नाम पर एनएससी कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की एनएससी में कम से कम 1000 रुपए का निवेश करना होता है। जबकि 100 के गुणांक में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तेहत इनकम टैक्स में 1.5 लाख तक की छूट मिलती है।
बैंक एफडी की तुलना में पोस्ट ऑफिस की एनएससी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा है। इसमें आपको बैंक की तुलना में कहीं अधिक ब्याज दर मिलती है और निवेश भी बैंक जितना ही सुरक्षित रहता है।
