Share Market down: आखिरकार भारत-पाक टेंशन का असर शेयर बाजार पर आज (8 मई 2025) दिख गया। दोपहर 3.30 बजे कारोबार बंद होने के समय दोनों प्रमुख सूचकांक टूट गए और लाल रंग पर बंद हुए। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 140.60 अंक गिरकर 24,273.80 अंक पर जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 411.97 अंक गिरकर 80,334 पर बंद हुआ।
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को अंजाम देने के एक दिन बाद, गुरुवार (8 मई 2025) की सुबह, दोनों बेंचमार्क सूचकांक हरे रंग में खुले थे।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कारोबार के आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली होने से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में करीब 412 अंक की गिरावट आई जबकि निफ्टी 140 अंक फिसल गया। शेयर बाजार में कमोबेश एक दायरे में कारोबार हो रहा था लेकिन अंतिम घंटे में बिकवाली का जोर रहने से यह तेजी से नीचे आ गया। देश के कुछ सीमावर्ती शहरों को पाकिस्तान द्वारा निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की खबर सामने आते ही बिकवाली तेज हो गई।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 411.97 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ और इसके 23 शेयर नुकसान में रहे। हालांकि, सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था और लिवाली से एक समय 80,927.99 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था। लेकिन दोपहर के सत्र में दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियों, वाहन और चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते सूचकांक की गति धीमी पड़ गई। कारोबार बंद होने से एक घंटा पहले के यह 759.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़क कर 79,987.61 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 140.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,273.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 264.2 अंक गिरकर 24,150.20 अंक पर आ गया था।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात उत्तरी एवं पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को नाकाम करने के साथ ही लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के हमलों को एकीकृत मानव-रहित विमान प्रतिरक्षा प्रणाली की मदद से निष्प्रभावी कर दिया गया। पहलगाम नरसंहार के लिए एक मजबूत जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने बुधवार तड़के मिसाइलों के जरिये पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
सीमा पर तनाव गहराने का असर शेयर बाजार पर पड़ा और सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक समेत 23 शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत सात कंपनियों के शेयर लाभ में रहे। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.90 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमापार गोलीबारी बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत तक मुनाफावसूली देखी गई।’’ नायर ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की समीक्षा बैठक से भी बाजार को कोई खास भरोसा नहीं मिला क्योंकि फेडरल रिजर्व ने आक्रामक शुल्क नीति से मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ने की आशंका जताई है। हालांकि, वैश्विक बाजार स्थिर और सकारात्मक बना हुआ है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,585.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत चढ़कर 61.75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर और एनएसई निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ था।