केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत का म्यांमा और थाईलैंड के साथ अगले साल मार्च में सड़क समझौता होगा। इसका मकसद पूर्वोत्तर क्षेत्र को दक्षिण पूर्व एशिया के दो देशों से जोड़ना है। गडकरी ने कहा, ‘‘हमारा पूर्वोत्तर से म्यांमा और थाईलैंड के बीच सड़क संपर्क को लेकर समझौता अगले साल मार्च में होगा। इससे न केवल दोनों देशों के लोग करीब आएंगे बल्कि व्यापार, कारोबार, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पर्यटन बढ़ेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल दो क्षेत्रों को बल्कि दो दिलों को जोड़ेगा। बेहतर परिवहन से हमारा संबंध गहरा और मजबूत होगा।’’

पोत परिवहन की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गडकरी ने कहा, ‘‘हम एकजुट हैं। हमने 15-20 दिन पहले ब्रह्मपुत्र पर बांग्लादेश के साथ जल समझौता किया। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में वस्तु का परिवहल जलमार्ग से हो सकेगा। साथ ही जिस प्रकार हमने बस सेवा शुरू की है, उसी प्रकार जलमार्ग से यात्री आ जा सकेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्वोत्तर क्षेत्र में करीब एक लाख करोड़ रुपए से सड़क परियोजनाओं के विकास का संकल्प लिया है। मुझे यह घोषणा करने में खुशी है कि हमने 16,000 करोड़ रुपए मूल्य की सड़क निर्माण परियोजनाएं पहले ही शुरू कर दी है। हमें विश्वास है कि इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।’’