भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार (9 सितंबर) को कहा कि दो सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 98.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 367.76 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसमें मुख्य योगदान मुद्रा आस्तियों में अच्छी वृद्धि का है। इससे पूर्व के समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार मामूली गिरावट के साथ 39.26 अरब डॉलर था। इससे पूर्व विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम रिकॉर्ड 367.16 अरब डॉलर था। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 95.22 करोड़ डॉलर बढ़कर 342.23 अरब डॉलर की हो गयीं। यह विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां विदेशी मुद्राभंडार में जमा यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की डॉलर के मुकाबले विनिमय दर में वृद्धि और गिरावट से भी प्रभावित होती हैं। समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार 5.81 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.64 अरब डॉलर का हो गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 80 लाख डॉलर घटकर 1.48 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 12.8 करोड़ डॉलर घटकर 2.39 अरब डॉलर रह गया।