भारत ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान देश में सोने की कुल खपत 642 टन रही।
जीएफएमएस की तीसरी तिमाही 2015 समीक्षा और परिदृश्य के अनुसार वहीं चीन की खपत 579 टन रही। इस लिहाज से वह खपत के मामले में भारत से केवल 63 टन पीछे रहा।
थॉमसन रॉयटर्स की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत में आभूषण की खपत सालाना आधार पर 2015 की तीसरी तिमाही में 5.0 फीसदी बढ़कर 193 टन रही। यह 2011 की पहली तिमाही के बाद सर्वाधिक खपत है। साथ ही 2008 के बाद तीसरी तिमाही में सर्वाधिक मांग है।
तीसरी तिमाही में मांग में वृद्धि का कारण सोने के स्थानीय मूल्य में कमी है जो अगस्त 2011 के बाद सबसे कम है। रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही में सोने का आयात 23 फीसदी बढ़कर 263 टन रहा।