आर्थिक संबंधों को एक नया आयाम देने की कोशिश के तहत कनाडा और भारत एक द्विपक्षीय विदेशी निवेश समझौते पर मिलकर काम कर रहे हैं। कनाडा के रक्षा मंत्री जैसन केनी ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश संरक्षण व संवर्धन समझौते से दोनों देशों के निवेशकों को फायदा होगा और कनाडाई फर्मों को भारत में मौजूदा निवेश के साथ ‘अधिक निश्चिंतता’ मिलेगी।
केनी ने कल यहां भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक भोज में कहा, ‘ इससे कनाडा को विदेशी निवेश के लिए एक स्थल के तौर पर प्रोत्साहित करने में भी मदद मिलेगी और विदेश में संभावनाएं तलाश रहीं भारतीय कंपनियों के लिए बाजार खुलेगा।’
उन्होंने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते प्रगाढ़ होंगे और द्विपक्षीय निवेश में तेजी आएगी।