एक रिपोर्ट के अनुसार जापान को पछाड़ कर भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन गया है। एक रपट ‘बीपी स्टेटिस्टिकल रिव्यू आफ वर्ल्ड एनर्जी’ के अनुसार भारत की तेल मांग 2015 में 8.1 प्रतिशत बढी।
तेल खपत के लिहाज से अमेरिका पहले जबकि चीन दूसरे स्थान पर है।