सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मिस्र के अपने समकक्ष के साथ मुलाकात की और जलमार्ग एवं बंदरगाह क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर विचार विमर्श किया। गडकरी इस समय मिस्र में है। वह वहां नई स्वेज नहर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में गए हैं।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गडकरी ने मिस्र के परिवहन मंत्री इंग हैनी दाही से काहिरा में मुलाकात की। दोनों देशों में अंतर्देशीय जलमार्गों और बंदरगाह विकास क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की सहमति बनी है। इस बारे में जल्द सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया जाएगा।
मिस्र के मंत्री ने भारत की महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजना में भी गहन रुचि दिखाई। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजनाओं में नवोन्मेषी वित्तपोषण और हरित परिवहन, नदी परिवहन और बंदरगाह आदि क्षेत्रों में नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचारों का आदान प्रदान किया।