Income Tax Return (ITR) processing AY 2023-24: असेसमेंट ईयर (AY 2023-24) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरा जा रहा है और देश के करीब 1.32 करोड़ टैक्सपेयर्स 2 जुलाई 2023 तक अपना इनकम टैक्स रिटर्स (ITR) फाइल कर चुके हैं। यह जानकारी इनकम टैक्स (Income Tax) की वेबसाइट पर दिए गए डेटा में दी गई है।

फाइल किए गए कुल ITR में से करीब 1.25 करोड़ रिटर्न टैक्सपेयर्स द्वारा वेरिफाई किए गए हैं। लेकिन कमाल की बात है कि 2 जुलाई तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सिर्फ 3973 ITR को ही प्रोसेस किया है।

टैक्सपेयर्स को अपने ITR के फासट प्रोसेस और रिफंड के वापस आने का इंतजार रहता है। टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि इस बात का अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है कि इस साल का रिफंड कब प्रोसेस किया जाएगा।

ITR Return की आखिरी तारीख 31 जुलाई

टैक्स कंसल्टेंसी फर्म RSM इंडिया के फाउंडर, डॉक्टर सुरेश सुराना के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 31 जुलाई यानी अगले कुछ हफ्तों में होने वाली टैक्सपेयर्स की भारी भीड़ के लिए ITR फाइलिंग सिस्टम को तैयार कर रहा है। देश में टेक्सपेयर्स के लिए रिटर्न फाइल करने की भी आखिरी तारीख 31 जुलाई ही है।

Clear के सीईओ अर्चित गुप्ता ने बताया कि शुरुआत में रिटर्न फाइल करने वाले यूजर्स को आमतौर पर रिफंड जल्दी मिल जाता है। इसलिए हमेशा ही रिटर्न जल्दी भरना बेहतर होता है, इससे ना केवल रिफंड तेजी से प्रोसेस होता है बल्कि आखिरी समय में होने वाली जल्दबाजी और भीड़भाड़ से भी बचा जा सकता है। गुप्ता के मुताबिक, आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख से कुछ दिनों पहले वेबसाइट पर ज्यादा टैक्सपेयर्स आने के चलते प्रोसेसिंग में समय लगता है।

अर्चित गुप्ता ने कहा, ‘इस बात का अनुमान लगाना कठिन है कि रिफंड कब प्रोसेस हो सकता है। हालांकि, पिछले साल लोगों को ITR फाइल करने के हफ्तेभर से 10 दिन के अंदर रिफंड मिल गए थे। आमतौर पर जो लोग जल्दी आईटीआर फाइल करते हैं, उन्हें जल्दी रिफंड मिल जाता है। जुलाई के आखिरी दिनों में फाइलिंग के लिए लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है और यही वजह है कि तब रिफंड वापस मिलने में समय लगता है।

ITR प्रोसेस करने में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लेता है कितना समय?

अर्चित गुप्ता का कहना है कि सभी रिटर्न इलेक्ट्रॉनिकली प्रोसेस किए जाते हैं और रिफंड को डिपार्टमेंट द्वारा तय समय में रिफंड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘जब रिटर्न प्रोसेस होता है और कोई नोटिस या सवाल नहीं होता है तो रिफंड ऑटोमैटिकली भेज दिया जाता है।’