फाइनेंशियल ईयर 2019-20 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले यह जरूरी है कि आप निवेश और इनकम टैक्स रिटर्न समेत अपने वित्तीय मामलों को निपटा लें। आइए जानते हैं, 31 मार्च की डेडलाइन से पहले किन कामों को निपटाना आपके लिए है जरूरी…
PAN और आधार को करें लिंक: सरकार की ओर से PAN को आधार से लिंक कराने की तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है। अब 31 मार्च इसके लिए आखिरी तारीख है। यदि अब भी आप यह काम नहीं निपटाते हैं तो फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आप पर 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। यदि आप अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करते हैं, जो PAN से लिंक है और आधार से लिंक नहीं है तो फिर आप पर यह फाइन चार्ज किया जाएगा। ऐसे में यही बेहतर विकल्प है कि समय रहते आप इस काम को निपटा लें।
IT रिटर्न की डेडलाइन भी करीब: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में देरी के चलते आप पर जुर्माना भी लग सकता है। फाइनेंशल ईयर 2018-19 के लिए आईटी रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई, 2019 थी। इसे बाद में बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2019 तक दिया गया था। अब यह आखिरी डेडलाइन है, जो 31 मार्च, 2020 को समाप्त हो रही है। अब भी यदि आप आईटी रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं तो फिर आपको फाइन देना होगा। 5 लाख रुपये से कम इनकम वालों पर 1,000 रुपये का उससे अधिक की कमाई वालों पर 10,000 रुपये का फाइन लगेगा।
31 मार्च से पहले कर लें निवेश: यदि आप फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए इनकम टैक्स के बोझ को कम करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए बीमा एवं अन्य चीजों में निवेश के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च, 2020 है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के मुताबिक कोई भी टैक्सपेयर 1.5 लाख रुपये तक के डिडक्शन का लाभ निवेश पर हासिल कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप 31 मार्च से पहले ही अपने पैसे को निवेश कर दें ताकि आईटी रिटर्न में इसका लाभ मिल सके।
PM आवास य़ोजना का उठा लें फायदा: सरकार की तरफ से पीएम आवास योजना के तहत लोन पर दी जा रही क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी 31 मार्च को कुछ कैटिगरी में खत्म कर दी जाएगी। अगर आप नया घर खरीदने की सोच रहे हैं तो 31 मार्च से पहले इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। सरकार एमआईजी-I और एमआईजी II कैटिगरी के लिए सब्सिडी की व्यवस्था को खत्म कर रही है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10,000 रुपये मासिक की पेंशन वाली प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को सरकार 31 मार्च से समाप्त करने जा रही है। यदि आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो अब कुछ दिनों का ही वक्त बचा है।