इन्वेस्टर कम्युनिटी के लिए यह बेहद दुखद क्षण है। अनुभवी फंड मैनेजर और एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सिद्धार्थ भैया का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके असामयिक जाने से निवेश जगत में गहरा शोक व्याप्त है।

एक्विटास टीम द्वारा शेयर किए गए एक नोट के अनुसार, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर, मिस्टर सिद्धार्थ भैया का 31 दिसंबर 2025 को निधन हो गया। न्यूज़ीलैंड में फैमिली वेकेशन के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया।”

Bullet Train: कब से दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? लॉन्च डेट से लेकर रूट तक जानें सबकुछ

सिद्धार्थ भैया के विजन की विरासत

सोशल मीडिया पर मौजूद एक्विटास द्वारा शेयर किए गए नोट में उन्हें “एक्विटास के पीछे की ड्राइविंग फोर्स” बताया गया है। वह न केवल एक विजनरी इन्वेस्टर थे, बल्कि इंस्टीट्यूशन्स के बिल्डर भी थे, जो इंटेलेक्चुअल ईमानदारी, डिसिप्लिन्ड डिसीजन-मेकिंग और लॉन्ग-टर्म थिंकिंग के लिए पूरी तरह से कमिटेड थे।”

एक दो नहीं पूरे चार भारतीय टेक फाउंडर्स ने बनाई Forbes की अंडर-40 लिस्ट में जगह

एक्विटास ने श्रद्धांजलि दी

उनके पक्के यकीन और इन्वेस्टमेंट की समझ को श्रद्धांजलि देते हुए, एक्विटास ने कहा कि वे “फर्म की सोच और लंबे समय के मकसद के साथ पूरी तरह से जुड़े हुए हैं, और सिद्धार्थ की सोच के मुताबिक अपने इन्वेस्टर्स को देने पर फोकस करते हैं।”

एक्विटास की ऑफिशियल वेबसाइट में कहा गया है, “सिद्धार्थ का मानना ​​था कि हमारे इन्वेस्टर्स के लिए रिटर्न बनाने पर पूरा ध्यान देना चाहिए और AUM धीरे-धीरे एक बायप्रोडक्ट के तौर पर बनेगा – और वह जरूर सही थे।”

एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी

फर्म एक्विटास इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी एक एसेट मैनेजमेंट फर्म है। इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी। आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है, इसकी शुरुआत “इन्वेस्टर्स के लिए पैसा बनाने के पुराने तरीकों से अलग होने” की सोच के साथ हुई थी।