Iltija Mufti Net Worth: जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija) पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। मंगलवार (27 अगस्त) को इल्तिजा ने People’s Democratic Party (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के टिकट पर साउथ क्शमीर की बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 सालों में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने 18 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच कश्मीर में चुनाव कराने का ऐलान किया है। नामांकन के दौरान इल्तिजा मुफ्ती ने अपना हलफनामा भी दाखिल किया। इस हलफनामे से उनकी संपत्ति, नेट वर्थ और सोने-चांदी से जुड़ी डिटेल्स का खुलासा हुआ है। आपको बताते हैं कितनी दौलत की मालकिन हैं J&K की दिग्गज नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी…
37 साल की इल्तिजा मुफ्ती ने अगस्त 2019 में उस वक्त राजनीति में एंट्री की थी जब उनकी मां को हिरासत में ले लिया गया था। पहली बार चुनाव लड़ रहीं इल्तिज़ा ने इस सीट से चुनाव लड़ने वाले (1999 से 2014 कक) अब्दुल रहमान वीरी की जगह ली है। बता दें कि वीरी को इस बार पीडीपी ने अनंतनाग वेस्ट से टिकट दिया है।
इल्तिजा मुफ्ती नेट वर्थ Iltija Mufti Net Worth
नामांकन के दौरान दाखिल एफिडेविट में इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी इनकम और कुल संपत्ति की जानकारी दी है।
इस हलफनामे के मुताबिक इल्तिजा मुफ्ती ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2,50,100 रुपये की इनकम आयकर विभाग को दिखाई थी। वहीं 2023-24 में 2,51,00 रुपये जबकि 2024-25 में उनकी आय 48,430 रुपये थी।
इल्तिजा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास कुल 3 लाख रुपये कैश हैं। इसके अलावा उनके पास 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी हैं। इसके अलावा उनके पास किसी तरह की कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है। ना ही उनके पास कोई कार, इंश्योरेंस पॉलिसी, प्रॉपर्टी या घर है। यानी महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के एफिडेविट के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 28 लाख रुपये है। इस एफिडेविट के अनुसार, उन पर कोई भी, किसी तरह का केस दर्ज नहीं है और ना ही उन पर कोई बकाया या लोन है।