Hyundai Aura : Hyundai ने आज भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura से पर्दा उठा दिया है, हुंडई की यह कॉम्पैक्ट सेडान हाल ही में लॉन्च की गई Grand i10 Nios पर आधारित है हालांकि इस कार को Xcent की अगली पीढ़ी माना जा रहा है। Aura लुक्स में स्पोर्टी और अग्रेसिव है, इसके आकार की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1680mm और ऊँचाई 1520mm रखी गई है। वहीं Aura का व्हीलबेस 2450mm है।
इंजन क्षमता : Hyundai Aura डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पो में पेश की गई है, इस कार में 1.0 लीटर कप्पा T-GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 81hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा 1.2 लीटर ECOTORQ डीजल इंजन दिया गया है, जो 74hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी ने 1 लीटर ट्रर्बो पेर्टोल इंजन का भी विकल्प दिया है, जो 99hp की पावर और 171 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। Aura में दिए गए सभी इंजन BS6 मानकों के अनुरुप होंगे। 3 इंजन विकल्प के साथ ही Aura में 1.2 लीटर इंजन के साथ CNG का विकल्प भी दिया जाएगा।
इंटीरियर: Hyundai Aura का इंटीरियर हाल ही में लॉन्च हुई i10 Nios से काफी मेल खाता है, इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। कार में 5.3 इंच का स्पीडोमीटर और MID के साथ वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है।
एक्सटीरियर: Hyundai Aura के फ्रंट में कैस्केडिंग ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में 15 इंच के डायमंट कट अलॅाय व्हील और रियर में Z ’आकार का एलईडी लैम्प दिया गया है।
Hyundai Aura में 402 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से ज्यादा है। फिलहाल इस कार से कंपनी ने पर्दा उठाया है, जिसे अगले साल के शुरुअसत में अधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।