देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सर्विस हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। बुधवार को रेलवे बोर्ड ने कहा कि
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कैटरिंग सर्विस भी दी जाएंगी। उम्मीद है कि नई ट्रेन पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के बीच कनेक्टिविटी को काफी बढ़ाएगी।

सभी जोनल रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को 14 जनवरी, 2026 को लिखे एक लेटर में, रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस देने के लिए, संबंधित जोनल रेलवे IRCTC को 0.40 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर (GST को छोड़कर) की दर से पैसे वापस करेगा।

इसमें कहा गया है, “कैटरिंग सर्विस, ऊपर बताए गए कमर्शियल सर्कुलर के हिसाब से सभी क्लास की सर्विस के लिए किराया टेबल में बताए गए किराए के अंदर सर्विस का एक जरूरी हिस्सा होंगी। इसलिए, कैटरिंग चार्ज अलग से नहीं लिया जाएगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस देने के लिए, संबंधित जोनल रेलवे आईआरसीटीसी को पहले से बताए गए किराए में से प्रति यात्री प्रति किमी (GST को छोड़कर) @Rs.0.4/- का पेमेंट करेगा। GST मौजूदा निर्देशों के अनुसार लगाया जाएगा।”

दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका: सिर्फ 10 लाख में मिलेगा सपनों का फ्लैट, जानें ई-ऑक्शन से बुकिंग तक पूरी डिटेल

सभी यात्रियों को आईआरसीटीसी 1 लीटर पानी और एक अखबार देगा

रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि आईआरसीटीसी सभी यात्रियों को एक-लीटर ‘रेल नीर’ पानी की बोतल और एक अखबार देगा। “आईआरसीटीसी सभी यात्रियों को यात्रा के समय की परवाह किए बिना उसी रीइंबर्समेंट चार्ज के अंदर एक लीटर ‘रेल नीर’ पैकेज्ड पीने के पानी की बोतल और अखबार देगा। इस अकाउंट पर कोई अलग रीइंबर्समेंट नहीं किया जाएगा।”

Swiggy, Zepto और Blinkit ने हटाया ‘10 मिनट डिलीवरी’ का दावा, जानें आपके लिए क्या बदलेगा

हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कैटरिंग सर्विस

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, आईआरसीटीसी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के सभी पैसेंजर को हर ओरिजिन-डेस्टिनेशन (O–D) जोड़ी स्टेशनों के बीच यात्रा के समय के आधार पर कैटरिंग सर्विस देगा।

रेलवे बोर्ड ने अपने लेटर में कहा, “आईआरसीटीसी हर O-D जोड़ी स्टेशनों के बीच पैसेंजर को सर्विस (यानी लंच, डिनर, सुबह की चाय और शाम की चाय) की जरूरत तय करेगा और ऊपर बताए गए रीइंबर्समेंट चार्ज के अंदर हर सर्विस का मेन्यू तय करेगा।”

इसने जोनल रेलवे को यह भी निर्देश दिया कि आईआरसीटीसी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के पैसेंजर को दी जाने वाली कैटरिंग सर्विस की डिटेल्स पैसेंजर और रेलवे दोनों की जानकारी के लिए नोटिफाई करे।