NPS Account Linking: राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) एक पेंशन और निवेश योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा ऑफर की जाती है। यह स्कीम भारत के नागरिकों को वृ‍द्धावस्‍था सुरक्षा देने के लिए शुरू किया गया। यह योजना सुरक्षित और विनियमित बाजार आधारित रिर्टन के जरिए प्रभावशाली रूप से आपके रिटायरमेंट की योजना बनाने के लिए है। इसका मकसद लॉन्ग-टर्म सेविंग्स है। इस योजना का विनियमन पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाता है। PFRDA द्वारा स्‍थापित राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (NPS Trust) एनपीएस के अंतर्गत सभी इकाइयों का पंजीकृत मालिक है।

अब नए NPS अकाउंट को PRAN यानी परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर के साथ लिंक करना और आसान हो गया है। देश का सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को आसान स्टेप्स के जरिए नए एनपीएस अकाउंट (NPS Account) को लिंक करने की सुविधा देता है। हम आपको बता रहे हैं YONO SBI App के जरिए आप PRAN नंबर के साथ कैसे अपने एनपीएस अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।

simple steps to link NPS Account through YONO SBI App

कौन हैं भारत के टॉप-6 सबसे युवा अरबपति लोग? कम उम्र में जमकर कमाया दाम, जानें क्या करते हैं काम

स्टेप 1: सबसे पहले YONO SBI ऐप ओपन करें और फिर YONO Pay ऑप्शन सिलेक्ट करें

स्टेप 2: अब स्क्रीन पर नीचे बांये कोने में दिख रहे NPS Contribution ऑप्शन को सिलेक्ट करें

स्टेप 3: इसके बाद स्क्रीन पर दिखने वाले Link New NPS Account पर टैप करें

स्टेप 4: अब PRAN (Permanent Retirement Account Number) डिटेल एंटर करें

Oscars 2024 में बिना कपड़े स्टेज पर पहुंच जॉन सीना ने मचा दिया बवाल, नेट वर्थ जान हिल जाएंगे आप, WWE सुपरस्टार के पास है करोड़ों का घर

स्टेप 5: फिर PRAN डिटेल्स को रिव्यू करें

स्टेप 6: इसके बाद स्क्रीन पर बांये कोने में नीचे की तरफ दिख रहे NEXT ऑप्शन पर टैप करें

स्टेप 7: अगली स्क्रीन पर अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए OTP को एंटर करें

स्टेप 8: इसके बाद आपके NPS अकाउंट सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा